April 3, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

Sports State

सुभाष स्टेडियम में 12 से 14 दिसंबर तीन दिवसीय माहेश्वरी प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ संपन्न, छत्तीसगढ़ से 144 माहेश्वरी खिलाड़ियों ने लिया भाग…

सुभाष स्टेडियम में 12 से 14 दिसंबर तीन दिवसीय माहेश्वरी प्रीमियर लीग का आयोजन हुआ संपन्न, छत्तीसगढ़ से 144 माहेश्वरी खिलाड़ियों ने लिया भाग…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष नीलेश मुंधड़ा, सचिव राज बागड़ी एवम मीडिया प्रभारी अमित राठी ने यह बताया कि 12 से 14 दिसंबर तीन दिवसीय माहेश्वरी प्रीमियर लीग का आयोजन सुभाष स्टेडियम, रायपुर में किया गया, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 144 माहेश्वरी खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इसमे कुल 12 टीम थी ।

जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारी श्री छगन लाल मूंधड़ा जी के द्वारा किया गया ।

माहेश्वरी प्रीमियर लीग को आईपीएल के तर्ज में आयोजित किया गया था जिसमे कुल 21 मैच खेले गए । इस आयोजन के

टाइटल स्पॉन्सर

एचडीएन मोटर्स – संचालक श्री विनय जी नत्थानी,

को–स्पॉन्सर

रॉयल फ़्लॉस – संचालक श्री कपिल जी गट्टानी,

आईमिंट ऑप्टिकल्स – संचालक श्री आनंद जी सोमानी,

प्रथम पुरस्कार स्पॉन्सर

द सिल्वर स्टोर – संचालक श्री सागर जी संचेती,

द्वितीय पुरस्कार स्पॉन्सर

बिगास – संचालक श्री राहुल जी मूंधड़ा,

सहायक स्पॉन्सर

राम रमन बाघ – संचालक श्री श्रीकांत जी भट्टड़,

श्री कृष्ण कुमार जी मूंधड़ा,

चॉइस हॉलीडेज – संचालक श्री रितेश जी मूंधड़ा,

विभिन्न पुरस्कार सहयोगकर्ता

मैन ऑफ द सीरीज – श्री सुमित जी वर्षा जी डागा,

बेस्ट बैट्समैन – श्री गोकुलदास जी परीक्षित जी डागा

बेस्ट बोलर – श्री नवीन जी बागड़ी

बेस्ट विकेट कीपर – श्री नवीन कुमार जी राठी

बेस्ट कैच – श्री पुनीत जी राखी जी काबरा

फेरप्ले अवॉर्ड – श्री नंदकिशोर जी गिरिराज जी बागड़ी

मैन ऑफ द मैच के सहयोगकर्ता

श्री दीपक जी माहेश्वरी

श्री राजकुमार जी राठी

श्री ओमप्रकाश जी नागौरी

डॉ रवि जी राठी

श्री नवरतन जी माहेश्वरी

श्री राजू जी मूंधड़ा

श्री किशनलाल जी सावित्री देवी जी राठी

श्री संपत जी शशि जी काबरा

माहेश्वरी ब्लॉकबस्टर ने एमपीएल का टाइटल जीता, रनर अप रहे माहेश्वरी स्प्लेशर्स,

मैन ऑफ द सीरीज – श्री नितेश जी भंडारी, बेस्ट बैट्समैन – श्री सानिध्य जी हुर्कट, बेस्ट बोलर – श्री सरवन जी मूंधड़ा, बेस्ट विकेट कीपर – श्री नीरज जी बूब, बेस्ट फील्डर – श्री रितेश जी तापड़िया, बेस्ट कैच – श्री कृष्णा जी गट्टानी, फेयर प्ले अवार्ड – माहेश्वरी अशोका वॉरियर्स,

मैन ऑफ द मैच रहे

1. श्री हर्षित जी गट्टानी,

2. श्री शैलेश जी डागा,

3. श्री हर्ष जी चांडक,

4. श्री रितेश जी झवर,

5. श्री सानिध्य जी हूरकट,

6. श्री नितेश जी भंडारी,

7. श्री रितेश जी झवर,

8. श्री हर्षित जी लाहोटी,

9. श्री श्रीकांत जी भट्टड़,

10. श्री भरत जी मूंधड़ा,

11. श्री नीरज जी बूब,

12. श्री प्रकल्प जी राठी,

13. श्री कृष्णा जी गट्टानी,

14. श्री सानिध्य जी हूरकट,

15. श्री मुकुंद जी मूंधड़ा,

16. श्री सरवन जी मूंधड़ा,

17. श्री समर्थ जी चांडक,

18. श्री वत्सल जी जाजू,

सेमी फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच

1. श्री कपिल जी गट्टानी

2. श्री नितेश जी भंडारी

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच

1. श्री चिराग जी कोठारी

समाज के सभी सदस्य गण सह परिवार उपस्तिथ हो कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

समापन समारोह एवम पुरस्कार वितरण में विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दूबे जी एवम छग चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी एवम अतिथि के रूप में छग चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विक्रम सिंग देव जी शामिल हुए।

इस आयोजन में मुख्य रूप से माहेश्वरी सभा अध्यक्ष श्री संपत जी काबरा एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही, मुख्य रूप से डॉ रवि राठी जी, श्री देवरतन बागड़ी जी, श्री दीपक डागा जी, श्री राजू मूंधड़ा जी, श्री सुनील मोहता जी, श्री शैलेन्द्र हूरकट जी एवम अन्य सभी सदस्यगणो का सहयोग प्राप्त हुआ।

माहेश्वरी युवा मंडल से मुख्य रूप से हर्ष राठी, सागर लखोटिया, जयंत मोहता, कृष्णा लखोटिया, अंशुल लखोटिया, रोमिल राठी, वरुण नत्थानी, गौरव दम्मानी, मितेश तापड़िया, ऋषभ चांडक, परेश भट्टर, प्रिंस माहेश्वरी, सुमित मोहता, कुंदन भट्टर, राहुल माहेश्वरी, शरद सारडा, गिरिराज मोहता, राहुल राठी, सीए गिरीश टावरी, आदि सभी की उपस्थिति रही।

महेश्वरी युवा मंडल के सलाहकार सीएस संजय मोहता जी, खेल मंत्री श्री विकास मोहता,भाई प्रपन काबरा, एवम किशन भट्टर

जिन्होंने (संरक्षक, माहेश्वरी युवा मंडल) CA राजेश राठी जी एवम श्री शैलेन्द्र माहेश्वरी के मार्गदर्शन में दिन-रात मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

विनीत:-

अध्यक्ष – नीलेश मूंधड़ा

सचिव – राज बागड़ी

मीडिया प्रभारी – अमित राठी

एवं समस्त टीम माहेश्वरी युवा मण्डल रायपुर ।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews