मुख्यमंत्री विष्णु देव साय देंगे महतारी-बहनों को तीजा का उपहार, दो सितंबर को खाते में पहुंचेगी महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त…
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 2 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होने वाले तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के मौके पर 70 लाख महतारी बहनों को तीजा पर्व के महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जारी करेंगे
उपहार स्वरूप महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त जारी करेंगे…
मुख्यमंत्री श्री साय इस योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खाते में 654 करोड़ रुपए की राशि जारी करेंगे। इस दौरान हितग्राहियों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप विवाहित महिलाओं को हर महीने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत एक हजार रुपए देने का संकल्प लिया था। सीएम की शपथ लेने के तीन महीने के भीतर ही इस महती योजना पर काम शुरू हो गया और प्रधानमंत्री ने 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की। इसके बाद नियमित रूप से यह किस्त जारी की जा रही है। नियमित रूप से यह राशि आने की वजह से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हुई हैं। कुछ महिलाएं अपने घरेलू बजट को इससे व्यवस्थित कर पा रही हैं। कुछ महिलाएं यह राशि अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में खर्च कर रही हैं तथा कुछ भविष्य के लिए निवेश कर रही हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।