कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्प्णी करने वाले भाजपा के बिगड़ैल मंत्री की जगह रांची पागलखाने में है – मंत्री डॉ. इरफान अंसारी

झारखंड के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है और कहा कि उनकी जगह जेल या पागलखाने में है। इरफान अंसारी ने विजय शाह को बिगड़ैल घोड़ा बताया है और कहा कि वे नकेल लगाना जानते हैं।
हरियर एक्सप्रेस, रांची। पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के विरुद्ध ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री विजय शाह की टिप्पणी से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी खासे नाराज हैं।
उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि मंत्री को रांची स्थित रिनपास में इलाज के लिए भेजें। उनकी जगह पागलखाने में है। उन्होंने मंत्री विजय शाह को बिगड़ैल घोड़ा बताते हुए कहा कि वे नकेल लगाना जानते हैं। वे जल्द मंत्री की बखिया उधेड़ने मध्य प्रदेश जाएंगे।
इरफान अंसारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से आग्रह किया कि बिगड़ैल मंत्री को बर्खास्त करें। उनकी जगह जेल में है। अगर अब भी आंखें बंद कर रखी गईं तो यह सिर्फ बेटियों का नहीं, देश के आत्मसम्मान का अपमान होगा।
उन्होंने कहा कि विजय शाह जैसे नेता साल 1925 से हाफ पैंट पहन कर सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। इन्हें सेना में जाने की हिम्मत नहीं हुई और आज देश की बेटी पर ऊंगली उठा रहे हैं। हिंदुस्तान की ताकत हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता में है और इस एकता को तोड़ने वाले मानसिक रोगियों का इलाज रांची के पागलखाने में ही संभव है। उन्होंने इस संदर्भ में भाजपा नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए।
‘कसम खाई थी, नहीं बनाऊंगा दाढ़ी’
डॉ. इरफान अंसारी ने खुलासा किया कि आपरेशन सिंदूर आरंभ होने के बाद उन्होंने कसम खाई थी कि बदला लिए बगैर वे दाढ़ी नहीं बनाएंगे। युद्ध चला और इंतजार होता रहा।
इरफान के मुताबिक, इस दौरान कौन जीता, कौन हारा, यह पता नहीं चला। सच और झूठ भी पता नहीं चल पाया। इतना जरूर समझ आ गया कि हमारी लड़ाई में ट्रंप जीत गया। इसके बाद चेहरा खुद कहने लगा कि बस बहुत हुआ। अब दाढ़ी रखने का कोई तुक नहीं है।