February 4, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

Politics State

रायपुर जिला पंचायत, क्षेत्र क्रमांक 05 से प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने दाखिल किया नामांकन…

रायपुर जिला पंचायत, क्षेत्र क्रमांक 05 से प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने दाखिल किया नामांकन…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 से सदस्य पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया है, सुरेंद्र वर्मा अपनी जीत तो लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। क्षेत्र की जनता के हक़ और अधिकारों के लिए संघर्ष करने, पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने, शोषित वंचितों की आवाज़ मुखरता से रखने के साथ विकास के वादे पर जनता से भरपूर आशीर्वाद मिलने की बात कही है|

सुरेंद्र वर्मा ने इस दौरान कहा है कि मैंने प्राथमिक शिक्षा ग्राम मांठ (खरोरा) में हासिल की है, मिडिल स्कूल खरोरा से और उच्च शिक्षा रायपुर से ग्रहण किया है। पिछले 25 वर्षो से कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित भावना से कार्य करते रहा हूं, एनएसयूआई के छात्र राजनीति से लेकर युवा कांग्रेस में ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर अनको पदों पर रहे। पार्टी के सभी कार्यक्रमों में ख़ास कर छात्रों , युवाओं, मजदूर, किसानों के मुद्दों को हमेशा सजगता से उठाया है। जवाहरलाल नेहरू लीडरशिप इंस्टीट्यूट (जेएनएललाई) नई दिल्ली में 11 वर्षों तक नेशनल ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षक का कार्य किया।वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग में वरिष्ठ प्रवक्ता का दायित्व निभा रहे हैं। खरोरा-तिल्दा- रायपुर से लेकर दिल्ली तक सक्रिय रूप राजनीति करते रहे है|

अधिवक्ता सुरेंद्र वर्मा एम एस सी, एल एल एम, बीजेएमसी और फाइनेंस में एम बी ए हैं। सरल, सहज, ऊर्जावान युवा चेहरा और प्रखर वक्ता होने की वजह से क्षेत्र की जनता का भी प्रेम व आशीर्वाद मिलता रहा है। जिला पंचायत रायपुर के क्षेत्र क्रमांक 05 के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी (जारा), मोतिमपुरकला, पाडाभाट, खपरीडीहखुई, परसदा (क), बुड़ेरा, कनकी, सिर्री, केशला, बेल्टुकरी, नवागांव, ईल्दा, फरहदा, बुड़गहन, घिंवरा, बेल्दारसिवनी, बुड़ेनी, तुलसी (अ), भड़हा, मूरा, मांठ, गुडपार, असौदा, बिठिया, पिकरीडीह, तिल्दाडीह, मोहदी, रायखेडा, बंगोली, कुर्रा, धनसुली, अडसेना, गनियारी, बरौण्डा शामिल है जहा की जनता का स्नेह और आशीर्वाद सुरेंद्र वर्मा को मिलता रहा है और चुनाव में भी जरुर मिलेगा| नामांकन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, प्रवक्ता अजय गंगवानी, प्रवक्ता सत्यप्रकाश सिंह, सेवानिवृत व्याख्याता अम्बिका प्रसाद वर्मा, युवा कांग्रेस नेता हरीश वर्मा, प्रस्तावक, समर्थकों सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews