
भाजपा द्वारा सोशल मीडिया व चुनाव प्रचार में धार्मिक प्रतीकों का उपयोग करने के संबंध में मुख्य निर्वाचन आयोग में शिकायत…
नवेद खान, रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने अपने फेसबुक पेज पर आज 06 अप्रैल 2024 को एक कार्टून प्रकाशित किया है, इस कार्टून में राम मंदिर का जिक्र किया गया है, इसमें राजनांदगांव के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल जी को लेकर धार्मिक टिप्पणियां की गई है। ऐसा कांग्रेस द्वारा मुख्य निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत पेश की गई है साथ ही कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्य अधिनियम 1950 की धारा-125 के तहत धर्मिक प्रतीकों व भावनाओं के आधार पर मतदाताओं को प्रभावित करना आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से अनुरोध किया गया है कि, इस पर त्वरित रूप से कार्रवाई की जाए और कार्टून को हटवाकर भाजपा के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाए।