
घर घर पहुंच कर महालक्ष्मी फॉर्म भरने महिलाओं को जागरूक किया जुनेजा ने…
केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने लोगों से की अपील
नवेद खान, रायपुर। लगातार जनसपर्क कर रायपुर लोकसभा जिताने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा अब घर घर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी के तेलीबांधा मरीन ड्राइव स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में निवासरत महिलाओं को महालक्ष्मी नारी न्याय योजना की फॉर्म भरने उन्हें जागरूक किया। ज्ञात हो कि अपने अंदाज में पूर्व विधायक जुनेजा प्रचार प्रसार के माध्यम से रोज सुबह से ही लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। इस दौरान केंद्र सरकार की विफलताओं को एवं मोदी सरकार की वादाखिलाफी बातों को लोगों तक पहुंचा कर देश हित में कांग्रेस की सरकार बनाने जन जन से आग्रह कर रहे हैं। प्रमुख रूप से वार्ड अध्यक्ष अमित कोसरिया पूर्व एल्डरमैन सुनील छतवानी, संजय सोनी, भास्कर नायक, दिनेश यादव सहित वार्ड के महिलाएं मौजूद रहे।