बगदाद शरीफ से आये इमाम जामे शैख जुनैद बगदादी ने क़ाज़ी ए हिंदुस्तान से की मुलाकात…

हरियर एक्सप्रेस, बरेली। इराक के शहर बगदाद शरीफ से आये जामे शैख जुनैद बगदादी मस्जिद के इमाम व खतीब तरीक महमूद अली हनफी कादरी जुनैदी ने क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान कादरी से दरगाह आला हज़रत स्थित आवास पर मुलाकात की। जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि जब क़ाज़ी ए हिंदुस्तान बगदाद शरीफ के दौरे पर गए थे तो वहां पर तरीक महमूद अली हनफी कादरी जुनैदी ने क़ाज़ी ए हिंदुस्तान से पहली बार मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था जल्द ही बरेली शरीफ हाजिर होंगे और आला हज़रत की बारगाह में हाज़री देंगे। सलमान मिया ने बताया कि उन्होंने राबता करके क़ाज़ी ए हिंदुस्तान से मुलाकात करने की ख्वाहिश जताई और दरगाह आला हज़रत के साथ खानकाह ताजुश्शरिया पर हाज़री दी।
क़ाज़ी ए हिंदुस्तान ने शैख साहब को दरगाह शरीफ की चादर तोहफे में दी। जमात रज़ा ए मुस्तफा के जनरल सेक्रेटरी फरमान हसन खान (फरमान मिया) ने शैख साहब का खैर मखदम किया और दोनों बारगाहों की ज़ियारत करवायी।
उलेमा किराम में मुफ्ती सय्यद मुहम्मद अज़ीमउददीन अज़हरी, मुफ्ती गुलज़ार रिज़वी, मौलाना शम्स, मौलाना जेद्र पाशा, मौलाना आज़म के अलावा अब्दुल सत्तार साहब, मोईन खान, अब्दुल्लाह खान, मोईन अख्तर, बख्तियार खान आदि लोग मौजूद रहे।