पैगम्बर मोहम्मद साहब ने पूरे विश्व को शान्ति, प्रेम, सहिष्णुता, समानता और मानवता का सन्देश दिया – सांसद चंद्र शेखर आजाद

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। उत्तर प्रदेश के नगीना से लोकसभा सांसद एवं भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने ‘x’ पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब ने पूरे विश्व को शान्ति, प्रेम, सहिष्णुता, समानता और मानवता का सन्देश दिया है। उन्हों ने ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ के पवित्र अवसर देशवासियों को बधाई देते हुए यह बात कही। सांसद चंद्र शेखर आजाद ने पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी’ के पवित्र अवसर की सभी को हार्दिक बधाई देते हुए मंगलकामनाएँ की।