May 18, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

National

कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा के मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी पर भड़की मायावती…

कर्नल सोफिया कुरैशी पर भाजपा के मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी पर भड़की मायावती…

कर्नल सोफिया कुरैशी पर एमपी के बीजेपी मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी पर बसपा प्रमुख मायावती ने नाराजगी जताई है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टिप्पणी करने पर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने नाराजगी जताई है। मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया साइट ऐक्स पर पोस्ट किया है। मायावती ने महिला सैन्य अधिकारी के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी पर केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मायावती ने इसे अति-दुखद व शर्मनाक बताया है।

मायावती ने बुधवार सुबह ऐक्स पर पोस्ट किया है। मायावती ने बीजेपी मंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने मंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, जो यह अति-दुखद व शर्मनाक है।
इस क्रम में मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के सम्बंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा व केन्द्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वे भारतीय सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए नजर आए। इसके बाद से विपक्ष हमलावर है। इससे पहले कांग्रेस ने भी हमला बोला है। कांग्रेस के कई नेताओं ने उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग करते हुए कहा है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए। मंत्री विजय शाह ने माफी भी मांगी है परंतु इसके बाद भी उनका विरोध पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है देश में कई जगह उनका पुतला फूंक कर आक्रोश जताया जा रहा है।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews