बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, हॉस्पिटल में भर्ती…

हरियर एक्सप्रेस, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के घर बांद्रा वेस्ट में गुरुवार रात लगभग 2:30 बजे चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। चोरी के दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला भी हुआ। पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से जानकारी के अनुसार सैफ अली खान मामूली रूप से घायल हुए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें पहले चाकू मारा गया या चोर के साथ हुई झड़प में वह घायल हुए हैं। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।