आरोपीगण मोटर सायकल से करते थे लूट की घटना
आरोपियो से प्रकरण में लूटी गई एक्टीवा एवं एक नग मोबाईल हुआ जप्त
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण इस प्रकार है कि संतोष कुमार सिंह (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) रायपुर के निर्देशन एवं लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अडडेबाजो चाकू बाजो एवं जुआ-सटटा, अवैध शराब निजात के तहत नशा के खिलाफ नकेल कसने व महिलाओ की प्रति अपराध की रोकथाम हेतू लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम मे प्रार्थी ईश्वर साहू निवासी भावना नगर थाना खम्हारडी रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि यह दिनांक 19.08.24 को रात्रि 09:00 बजे तेलीबांधा से घर आते समय मेट्रो हेक्सा के पास अपने परिचित की अनिता सागर के मिलने पर बातचीत कर रहा था कि उसी समय तीन अज्ञात लडके इसके पास आकर धारदार हथियार दिखाकर इसकी एक्टिवा क्र०- सीजी/04/एलएफ/3505 एवं सैमसंग कम्पनी का मोबाईल व महिला अनिता सागर का एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल लूट कर भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध क्र०- 357/2024 धारा- 309(6).3(5) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपियो का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि दिनांक 25.09.2024 को संदेही दीपक माण्डले व पंकज वैष्णव से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने एक अन्य साथी सिद्धार्थ निर्मलकर के साथ मिलकर उक्त घटना को घटित करना बताये आरोपी दीपक माण्डले से लूट किये गये एक्टिवा क्र०- सीजी/04/एलएफ/3505 तथा पंकज वैष्णय से एक नग मोबाईल जप्त किया गया प्रकरण के एक अन्य आरोपी सिद्धार्थ निर्मलकर फरार है जो लूट किये हुए मोबाईल में से एक मोबाईल को रखा है। आरोपियो द्वारा अपराध सदर घटित करने का साक्ष्य पाये जाने से आरोपियो को दिनांक 25.09.2024 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना प्रभारी थाना खम्हारडीह,सहा.उप निरी भगवान यादव ,प्र०आर०- 1984 सचिन पाण्डेय ,आर-333 सबरूददीन खान एवं थाना स्टाफ की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
नाम/पता आरोपी :-
(1) दीपक माण्डले पिता कार्तिक माण्डले उम्र 20 साल सा०- कचना भोटापारा सत्यम नगर थाना खम्हारडीह जिला रायपुर I
(2) पंकज वैष्णव पिता विमल वैष्णव उम्र 20 साल सा० सत्यम नगर भांठापारा कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।