थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत बसंत विहार स्थित प्रार्थिया के सूने मकान को बनाये थे अपना निशाना।
मकान का ताला तोड़कर चोरी करने के साथ ही मकान के बाहर खड़ी आई-10 कार को भी ले गये थे चोरी कर।
आरोपी गजेन्द्र साहू उर्फ पप्पू थाना खमतराई का है गुण्डा बदमाश, जिसके विरूद्ध एक दर्जन अपराध है पंजीबद्ध।
आरोपी राकेश देवदास के विरूद्ध भी थाना खमतराई में है अपराध पंजीबद्ध।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, आई-10 कार क्रमांक सी जी/04/पी बी/3410 तथा घटना में प्रयुक्त 01 एक्टिवा वाहन एवं 01 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 4,20,000/- रूपये।
आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 562/24 धारा 331(4), 305(ए), 303(2) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
प्रकरण में संलिप्त अन्य 02 आरोपी है फरार जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण – प्रार्थिया मंजूलता पाटस्कर ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बसंत विहार कालोनी गुढियारी रायपुर में रहती है। प्रार्थिया दिनांक 02-03.09.24 की दरम्यानी रात्रि अपने घर में ताला लगाकर अपने भाई की हुण्डई कंपनी की आई-10 कार क्रमांक सी जी/04/पी बी/3410 को अपने घर के पास रोड किनारे खडी कर सपरिवार राम नगर गुढियारी गयी थी। प्रार्थिया का राम नगर में खुद का घर होने से रात्रि रूके हुए थे। दिनांक 03.09.2024 को दिन में प्रार्थिया के पडोसी ने प्रार्थिया को फोन कर बताया कि आपके घर का मेन गेट एवं आंगन का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है, कि प्रार्थिया अपने पति व बच्चों के साथ घर आकर देखी तो उसके गेट एवं घर का मुख्य दरवाजा खुला व ताला टूटा हुआ था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करने के साथ ही घर के बाहर खड़ी आई-10 कार क्रमांक सी जी/04/पी बी/3410 को भी चोरी कर ले गये, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 562/24 धारा 331(4), 305(ए), 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की पहचान खमतराई निवासी गजेन्द्र साहू ऊर्फ पप्पू एवं राकेश देवदास के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें पकडा गया।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, आई-10 कार क्रमांक सी जी/04/पी बी/3410 तथा घटना में प्रयुक्त 01 एक्टिवा वाहन एवं 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 4,20,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी गजेन्द्र साहू उर्फ पप्पू थाना खमतराई का गुण्डा बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना खमतराई में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों के एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।
आरोपी राकेश देवदास के विरूद्ध थाना खमतराई में हत्या का प्रयास एवं लूट का अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।
प्रकरण में संलिप्त अन्य 02 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी
01. गजेन्द्र साहू ऊर्फ पप्पू पिता सूखदेव साहू उम्र 23 वर्ष सा0 मठपारा उरकुरा थाना खमतराई जिला रायपुर।
02. राकेश देवदास पिता स्व0 रामकुमार देवदास उम्र 31 वर्ष सा0 डब्लूआरएस कालोनी मार्केट के पास थाना खमतराई जिला रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा थाना प्रभारी गुढ़ियारी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि. सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. अविनाश देवांगन, संदीप सिंह, रवि तिवारी, वीरेन्द्र बहादुर, हिमांशु राठौड़ तथा थाना गुढ़ियारी से सउनि. प्रफुल्ल परीक्षा, आर. घनश्याम तिवारी एवं रविशंकर तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।