थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत हेरिटेज हॉस्पिटल के सामने कचना में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा गया आरोपी
आरोपी के कब्जे से410 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाइट्रोसुन एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक सी.जी. 04/एम/एक्स/2218 तथा एक नग मोबाइल को भी किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 10,3000/- रूपये
आरोपियों के विरूद्धधारा 21एवं 22 नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 01.07.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना थाना खमरडीह क्षेत्र अंतर्गत हेरिटेज हॉस्पिटल के पास दो पहिया वाहन में एक व्यक्ति नशीली टैबलेट रखकर बिक्री करने हेतु घूम रहा है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन एवं व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में अपना नाम पंचम छतर पिता रघु छतर उम्र 24 साल निवासी गैलेक्सी अपार्टमेंट थाना विधानसभा स्थाई पता ग्राम जरिया थाना लम्हा जिला बलांगीर उड़ीसा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास नाईट्रोसुन नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 410 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोसुन, तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक सी.जी. 04/एम/एक्स/2218 एक नग मोबाइल जुमला कीमती लगभग 103000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 21,22नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
पंचम छतर पिता रघु छतर उम्र 24 साल निवासी गैलेक्सी अपार्टमेंट थाना विधानसभा स्थाई पता ग्राम जरिया थाना लम्हा जिला बलांगीर उड़ीसा
कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र कुमार मिश्रा थाना प्रभारी खम्हारडीह , एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, स उ नि भगवान यादव, ए०सी०सी०यू० से प्र०आर०-489 गुरुदयाल सिंह पुसाम प्र०आर०-1317 रविकांत पाण्डेय,आर० 333 सबरूद्दीन खान, आर0 2454 मुरली यादव,आर0-1494 देवानंद कुंजाम , आर0-2572 राजीक खान की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।