November 26, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Crime

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से हत्या के आरोप में सावन डोंगरे उर्फ सोमू सहित एक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार…

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से हत्या के आरोप में सावन डोंगरे उर्फ सोमू सहित एक विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार…

नाम आरोपी= 1. सावन डोंगरे उर्फ सोमू पिता अजीत डोंगरे उम्र 19 वर्ष निवासी भाटा गांव बी.एस.यू. पी.कॉलोनी ब्लॉक नंबर 1 मकान नंबर 23 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़

2. एक विधि से संघर्षरत बालक
आरोपियो से मृतक का एटीएम कार्ड,बैंक पासबुक, मोबाइल जप्त किया गया
मृतक के ए. टी.एम. से पैसा निकालने के लालच में की हत्या

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के मार्गदरशन तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में हत्या के आरोपी व विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। विवरण इस प्रकार है दिनांक 25.06.2024 को थाना मौदहापारा से सूचना मिला की मंगल मुरिया पिता सीताराम मुरिया उम्र 21 वर्ष निवासी कुमार पारा बड़े धाराउर थाना लोहंडीगुड़ा जिला बस्तर हाल पता माना कैंप को दिनांक 24.06.2024 के रात्रि को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था जिसका दिनांक 25 .06.24 के प्रातः 8:10 बजे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। सूचना पर थाना पुरानी बस्ती में मर्ग क्रमांक 34/24 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया मर्ग जांच दौरान चक्षुदर्शी साक्षी अखिलेश नेताम ने बताया कि दिनांक 24.06. 24 की रात्रि 01:00 बजे बीएसयूपी कॉलोनी ब्लॉक नंबर 10 के सामने पान ठेला के पीछे सावन डोंगरे एवं विधि से संघर्षरत बालक मिलकर मंगल मुरिया को जमीन में पटक कर हाथ मुक्का लात घुसा से मारपीट कर उसके सिर को जमीन में पटक कर मारपीट किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया बाद आरोपीगण पुलिस गाड़ी को आते देख भाग गये। पुलिस एवं 108 एंबुलेंस के कर्मचारी उसे उपचार हेतु मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराए थे जिसकी उपचार दौरान मृत्यु हो गई। सावन डोंगरे व विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 274/24 धारा 302,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी व विधि से संघर्षरत बालक को थाने में रिपोर्ट होने की भनक लगने पर भगाने के फिराक में था किंतु थाना पुरानी बस्ती पुलिस के तत्परता से दोनों भागने में नाकाम रहे व दोनों को पड़कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि 24.06.24 के रात्रि सावन डोंगरे उर्फ सोमू अपने साथी राजू बंछोर की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 पी एल 1802 को मांग कर लाया और विधि से संघर्षरत बालक के साथ कालीबाड़ी घूमने गया था वापसी दौरान काली मंदिर के पास एक लड़का रुकने का इशारा किया मोटरसाइकिल रोका तो बोला कि आगे तक छोड़ दो सावन डोंगरे द्वारा मना करने पर विवाद हुआ तो दोनों उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर बीएसयूपी कॉलोनी भाटागांव चले गए वहां ब्लॉक नंबर 10 के पास पान ठेला के पीछे ले जाकर मारपीट किया उसके जेब की तलाशी लिए तो एटीएम कार्ड,पासबुक, पैन कार्ड, मोबाइल फोन मिला एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछे नहीं बताया तो दोनों मिलकर उसे हाथ मुक्का लात घुसा से मारपीट करने लगे उसे जमीन में पटक दिए और उसके सिर को भी जमीन में उठा उठा कर पटक दिए जिससे वह  घायल होकर बेहोश हो गया और मोबाइल फोन, पासबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड को अपने पास रखकर भाग गए आरोपी व विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर दोनों को दिनांक 30.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त प्रकरण पर
थाना पुरानी बस्ती से निरीक्षक योगेश कुमार कश्यप, उपनिरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी, आरक्षक विपिन शर्मा, दिलीप बघेल, सुनील शुक्ला, परदेसी राम कटारे व रामकृष्ण ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews