
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। आरोपी भारत पिता स्व. लक्ष्मण दरिया उम्र 20 वर्ष पता सतनामी पारा नवापारा के द्वारा सदर रोड नवापारा के पास आम जगह में लोगों से रूपए पैसे से अंको का सट्टा पट्टी खिलाते हुए पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से₹960 नगदी रकम सट्टा पट्टी जप्त कर कब्जा पुलिस में लेकर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।