पहले अपहरण फिर हत्या उसके बाद बॉडी को जलाने के मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी गिरफ्तार…

पहले अपहरण फिर हत्या उसके बाद बॉडी को जलाने के मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी गिरफ्तार…
नवेद खान, रायपुर। पुलिस द्वारा 1 दिन में ही 24 घंटे अर्थक मेहनत से कबीर नगर से अपहरण कर धरसींवा में हत्या और पाली कोरबा के जंगल में जलाकर किए घटना के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया गया। 02 दोस्तो ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या की थी जिसमें 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य आरोपी की टीम गठित कर सम्भावित स्थान बिहार, झारखंड, सरगुजा, बलौदा बाजार में पता साजी कर अंततः बिहार मधुबनी से गिरफ्तार कर लाया जा रहा है। दोनों आरोपीयो के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।