
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि प्रार्थी अश्वनी मारकण्डे ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.02.25 को वह अपनी पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सी जी 07 सी एस 6413 को मेकाहारा अस्पताल के बाहर खड़ी कर अंदर गया था, थोड़ी देर बाद वापस आकर देखा तो उसकी मोटर सायकल खड़ी किये गये स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 31/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 26.07.24 को कोई अज्ञात चोर प्रार्थी डॉ. भूपेन्द्र श्रीवास की मेकाहारा अस्पताल के बाहर खड़ी एक्टिवा क्र. सी जी 15 सी वाय 7684 को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 66/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर प्रकरणों में मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चूना भट्ठी गंज निवासी शेख अहमद को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी शेख असलम एवं एक अन्य जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर वाहन चोरी की उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त दोनों को भी पकड़ा गया।
तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सी जी 07 सी एस 6413 एवं एक्टिवा क्र. सी जी 15 सी वाय 7684 जुमला कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर तीनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी…
01. शेख अहमद पिता शेख रमजान उम्र 20 साल निवासी चूना भट्ठी डबरा पारा थाना गंज रायपुर।02. शेख असलम पिता शेख नसीब उम्र 19 साल निवासी चूना भट्ठी डबरा पारा थाना गंज रायपुर।
03. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।
कार्यवाही में निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी मौदहापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, खिलेश्वर राजपूत, आर. कलेश्वर कश्यप, विजय बंजारे तथा थाना मौदहापारा से प्र.आर. देवेन्द्र कुमार निषाद की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।