
शोभा यात्रा में नाचते हुए हुआ था विवाद।
प्रकरण में प्रयुक्त धारदार बटनदार चाकू किया गया जप्त।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि दिनांक 24.04.25 को प्रार्थी लोकेश कुमार जंघेल पिता शिव कुमार जंघेल उम्र 19 वर्ष निवासी विजय नगर भनपुरी थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.04.25 के 23.55 बजे शोलापुरी माता शोभा यात्रा विजय नगर में आरोपियो द्वारा नाचने गाने की बात को लेकर पुरानी रंजीत के चलते प्रार्थी को गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं अपने पास रखे चाकू से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अप क. 371/25 धारा 296,115(2),351(2),109(2), 3(5) बीएनएस दर्ज किया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मुख्य आरोपी मेवाराम धीवर पिता सनत कुमार धीवर उम्र 20 वर्ष निवासी छटवा तालाब के पास भनपुरी थाना खमतराई रायपुर एवं 03 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 नग बटनदार धारदार चाकू जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
1. मेवाराम धीवर पिता सनत कुमार धीवर उम्र 20 वर्ष निवासी छटवा तालाब के पास भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।
2. विधि के साथ संघर्षरत 03 बालक।