April 10, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Crime

धारदार चाकू और डंडे से मारकर बेरहमी पूर्वक हत्या के आरोप में दो सगे भाइयों को कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार…

धारदार चाकू और डंडे से मारकर बेरहमी पूर्वक हत्या के आरोप में दो सगे भाइयों को कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार…

थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर छ0ग0
अपराध क्रमांक – 107/2025 धारा 296,115(2),351(3),103(1),3(5) बीएनएस एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट
दिनांक 17.03.2025
दोनो आरोपियो को पुलिस ने महज कुछ ही घण्टो में कर लिया गिरफ्तार
आरोपियो से चाकू, डण्डा, ईट का टुकडा और खून से सने कपड़े किये गये बरामद
नाम पता आरोपियान –
01- वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा पिता प्रहलाद वर्मा उम्र 18 साल 04 माह
02- अजय कुमार वर्मा पिता प्रहलाद वर्मा उम्र 21 साल
दोनो निवासी ग्राम घुलघुल थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि दिनांक 16.03.2025 को दोपहर के समय ग्राम कोहका निवासी मृतक हितेश वर्मा ग्राम घुलघुल गया था जहां पर उसे गांव का उसका साथी वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा और उसका भाई अजय वर्मा मिला जिसे आरोपी द्वारा तुम हमारे बारे में गांव में गलत अफवाह फैला रहे हो, दादा बन रहे हो तुझे आज छोडेंगें नही, जान सहित खतम कर देंगें कहकर धमकी देते हुये गाली गलौज करते हुये आरोपी वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा ने अपने पास रखे बटनदार धारदार चाकू से हितेश वर्मा के मस्तक, चेहरा, गला, पीठ, बांये हाथ के कलाई, अंगूठा वगैरह में बारंबार वारकर लहुलुहान होकर हितेश वर्मा नीचे गिरने पर आरोपी अजय कुमार वर्मा डण्डा से बेरहमी पूर्वक मारपीट करते हुये दोनो उसके उपर मिट्टी का बडा टुकडा उठाकर पटक दिये और भाग गये। हितेश वर्मा को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल तिल्दा नेवरा लाया गया जहां पर डाॅ0 साहब ने चेक कर मृत घोषित कर दिये कि उक्त घटना की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर दोनो आरोपियान को हिरासत में लेकर उनके द्वारा मारपीट में प्रयोग किया गया आलाजरब धारदार चाकू, डण्डा, मिट्टी का बडा टुकडा तथा उनके घटना समय पहने कपडे जिसमें खून के दाग लगा है को जप्त किया गया है तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews