February 24, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Crime

रायपुर शहर में देह व्यापार संचालित करने वाले कुल 17 दलाल गिरफ्तार…

रायपुर शहर में देह व्यापार संचालित करने वाले कुल 17 दलाल गिरफ्तार…

मास्टर माईंड जुगल कुमार राय को 24 परगना पश्चिम बंगाल से किया गया गिरफ्तार।

प्रकरण में अब तक 02 महिला दलाल सहित कुल 17 दलालों को रायपुर, कवर्धा, अम्बिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर एवं भिलाई से किया गया है गिरफ्तार।

देह व्यापार हेतु अलग – अलग राज्यों सहित विदेशी युवतियों को बुलाया जाता था रायपुर।

locanto app के माध्यम से ग्राहकों को युवतियों का फोटो व रेट कराते थे उपलब्ध।

आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 89/25 तथा थाना सरस्वती नगर में अपराध क्र. 22/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि दिनांक 05-06.02.2025 की दरम्यानी रात्रि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. मेन रोड फ्लावर वैली अमलीडीह जाने वाले रोड में कार क्रमांक सी जी/10/एफ ए/5046 के चालक द्वारा शराब के नशे में अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये एक्टिवा वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया गया था जिससे एक्टिवा वाहन में सवार 03 व्यक्तियों को चोट आने पर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान एक व्यक्ति अरूण कुमार विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। प्रार्थी शाहरूख खान की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 83/25 धारा 281, 125(ए), 110, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

तेलीबांधा पुलिस द्वारा कार में सवार आरोपिया युवती सहित आरोपी भावेश आचार्य पिता बी.एस. आचार्य उम्र 39 साल निवासी महावीर नगर गुरूद्वारा के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा अपने रिश्ते के बारे में न बताकर लगातार पुलिस टीम को गुमराह किया जा रहा था, कि कड़ाई से पूछताछ में युवती द्वारा बताया गया कि वह उज्बेकिस्तान देश के अण्डी जान क्षेत्र की निवासी है, जो जुगल कुमार के बुलाये जाने पर देह व्यापार हेतु मुंबई से रायपुर आकर एक होटल में रूकी थी। इसके साथ ही आरोपी भावेश आचार्य ने पूछताछ में बताया कि वह देह व्यापार के दलाल जुगल कुमार से मोबाईल फोन पर संपर्क कर युवती बुलाने बोला था, जिस पर जुगल कुमार द्वारा उज्बेकिस्तान की युवती को देह व्यापार हेतु रायपुर बुलाया गया था एवं भावेश आचार्य द्वारा इसके एवज में जुगल कुमार को 27,000/- रूपये दिया गया था।

देह व्यापार की घटना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री अजय कुमार, थाना प्रभारी तेलीबांधा एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर को देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना तेलीबांधा एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा दोनों आरोपियों से देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करते हुये आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। जिस पर से आरोपियों के मोबाईल का सायबर सेल द्वारा परीक्षण करने पर locanto app के माध्यम से विभिन्न देश एवं अन्य राज्यों के युवतियों का फोटो एवं कई व्हाट्सएप ग्रुप प्राप्त हुये जिसका एनालिसिस कर रायपुर में देह व्यापार में संलिप्त आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई तथा गिरफ्तारी हेतु अलग – अलग टीमें बनाकर रवाना की गई। टीम के द्वारा 01. रवि ठाकरे पिता स्व. कृष्णा राव उम्र 55 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर। 02. जागेन्द्र उके उर्फ मोहन पिता हरि उके उम्र 29 साल निवासी हनुमान नगर पहाड़ीपारा गुढ़ियारी रायपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने साथी जुगल शर्मा सहित अन्य के साथ मिलकर देह व्यापार संचालित करना बताने के साथ ही locanto app के माध्यम से अपने ग्राहकों को युवतियों का फोटो व रेट उपलब्ध कराना भी बताया गया। दोनों आरोपियों को दिनांक 10.02.25 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी रवि ठाकरे एवं जागेन्द्र उके उर्फ मोहन से इस व्यापार में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर प्रकरण में आरोपी बृजेश साहा, मोह. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक एवं दुर्गेश पनागर को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर दिनांक 11.02.25 को आरोपी 01. मोह. साजिद पिता मो. तुफानी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला चतरा हाल पता गली नं. 01 रियाज का मकान मोतीनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 02. दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 साल निवासी देवपुरी कुर्सी फैक्ट्री के बगल कृष्णा पुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 03. शेख इमरान पिता स्व. शेख रजा उम्र 34 साल निवासी सलानी नगर गली नं. 03 संजय नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 04. अमित सोनी पिता कमल सोनी उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती सोनार पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर। 05. रमेन्द्र पाठक पिता स्व. कामता प्रसाद पाठक उम्र 32 साल निवासी रायपुरा सत्यम विहार गली नं. 02 आटा चक्की के पास थाना डीडी नगर रायपुर। 06. शेख नूरूल हक पिता स्व. ताजमुल हक उम्र 49 साल निवासी चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 07. दुर्गेश पनागर पिता मोतीराम पनागर उम्र 25 साल निवासी रविदास नगर वार्ड नं. 04 पीजी कॉलेज के पीछे थाना सिटी कोतवाली कवर्धा को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया तथा आरोपी बृजेश साहा का पुलिस रिमाण्ड लिया गया।

इस संगठित अपराध के मास्टर माईंड जुगल कुमार को लोकेशन के आधार पर 24 परगना पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया। जुगल कुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि विदेशी सहित अलग – अलग राज्यों से युवतियों को रायपुर बुलाकर अपने नेटवर्क के माध्यम से उसके द्वारा देह व्यापार कराया जाता था। पूछताछ के आधार पर उसकी पत्नि सहित प्रकरण में संलिप्त आरोपी मयंक हरपाल, मोह0 शबीर, मनोरंजन बारिक, ऋषभ शर्मा तथा 01 अन्य महिला से पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर देह व्यापार संचालित करना बताने के साथ ही locanto app के माध्यम से अपने ग्राहकों को युवतियों का फोटो व रेट उपलब्ध कराना स्वीकार किया गया है।

प्रकरण में अब तक 02 महिला सहित कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ, तकनीकी साक्ष्य व विवेचना के आधार पर प्रकरण में जिनकी भी संलिप्तता पायी जाती है, ऐसे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।

आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में भी अपराध क्र. 22/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

01. रवि ठाकरे पिता स्व. कृष्णा राव उम्र 55 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर।

02. जागेन्द्र उके उर्फ मोहन पिता हरि उके उम्र 29 साल निवासी हनुमान नगर पहाड़ीपारा गुढ़ियारी रायपुर।

03. बृजेश साहा पिता विधान साहा उम्र 35 साल निवासी अम्बिकापुर सरगांव थाना गांधी नगर हाल पता कमल विहार सेक्टर 07, थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

04. मोह. साजिद पिता मो. तुफानी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला चतरा हाल पता गली नं. 01 रियाज का मकान मोतीनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

05. दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 साल निवासी देवपुरी कुर्सी फैक्ट्री के बगल कृष्णा पुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

06. शेख इमरान पिता स्व. शेख रजा उम्र 34 साल निवासी सलानी नगर गली नं. 03 संजय नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

07. अमित सोनी पिता कमल सोनी उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती सोनार पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।

08. रमेन्द्र पाठक पिता स्व. कामता प्रसाद पाठक उम्र 32 साल निवासी रायपुरा सत्यम विहार गली नं. 02 आटा चक्की के पास थाना डी.डी. नगर रायपुर।

09. शेख नूरूल हक पिता स्व. ताजमुल हक उम्र 49 साल निवासी चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर।

10. दुर्गेश पनागर पिता मोतीराम पनागर उम्र 25 साल निवासी रविदास नगर वार्ड नं. 04 पीजी कॉलेज के पीछे थाना सिटी कोतवाली कवर्धा।

11. जुगल कुमार राय पिता सशान्त चंद्र राय उम्र 39 साल पता दमदमा पोस्ट नहाटा थाना गोपाल नगर नार्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल। हाल पता अशोक नगर ट्रांसफार्मर के पास गुढ़ियारी थाना गुढ़ियारी रायपुर।

12. मयंक हरपाल पिता स्व. उमेश हरपाल उम्र 27 साल निवासी दंतेश्वरी मंदिर गोलबाजार स्टेट बैंक के पास थाना कोतवाली जिला जगदलपुर (छ.ग.)। हाल पता – जगरनाथ एनक्लेव सांई मंदिर के पास महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

13. मोह0 शबीर पिता कुदरतउल्ला खान उर्फ विक्की बादशाह उम्र 39 साल निवासी प्रगति विहार गुडलक फैक्ट्री के पीछे संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

14. मनोरंजन बारिक पिता मरली धर उम्र 32 साल निवासी ग्राम भरवाबसपुर थाना बसना जिला महासमुंद। हाल पता – सेक्टर 01 कौशल्या अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 302 कमल विहार थाना टिकरापारा रायपुर।

15. ऋषभ शर्मा पिता कमलेश शर्मा उम्र 24 साकिन गोल्डन स्काई आई ब्लॉक 601,विशाल नगर तेलीबांधा l

16. देह व्यापार में संलिप्त 02 महिला दलाल।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews