February 3, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Crime

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री हेतु ले जाते 01 आरोपी गिरफ्तार…

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री हेतु ले जाते 01 आरोपी गिरफ्तार…

थाना खमतराई क्षेत्रान्तर्गत खमतराई थाना के पास मेन रोड़ में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री हेतु ले जाते आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से कुल 1440 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट SPASMO PROXYVON PLUS किया गया है जप्त।

प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में की जा रहीं है विस्तृत पूछताछ।

आरोपी के विरूद्ध थाना खतमतराई में अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 22 (सी) एन०डी०पी०एस० एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

पूर्व में भी आरोपी एनडीपीएस के प्रकरण में जा चुका है जेल

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण इस प्रकार है कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थों सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में दिनांक 31.01.25 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र करीबन 35-36 साल जो कि दुबला पतला लाल लाईनिंग वाला फुल टी शर्ट एवं नीला जिंस पेंट पहना है जो कि अपने कब्जे में एक काला कलर का पिटठू बैग के अंदर अवैध नशीली गोली भारी मात्रा में रखकर श्रीनगर खमतराई तरफ से भनपुरी की ओर विक्रय करने हेतु जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम संजय बेनुवा पिता दारासिंग बेनुवा उम्र 36 साल साकिन श्रीनगर उडिया बस्ती खमतराई होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट SPASMO PROXYVON PLUS रखा होना पाया गया, जिस पर व्यक्ति से उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी संजय बेनुवा पिता दारासिंग बेनुवा उम्र 36 साल साकिन श्रीनगर उडिया बस्ती खमतराई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट SPASMO PROXYVON PLUS कुल 60 पत्ता जिसमें एक-एक में 03 पत्ता संलग्न है प्रत्येक पत्ता में 8-8 गोली एक पता में कुल 24 गोली कुल जुमला 1440 गोली, प्रत्येक पत्ता में (SPASMO PROXYVON PLUS) प्रत्येक में एमआरपी 88.80 B.NO.- XZ10442, MFG-NOV-24, EXP.OCT-26 FOR 8CAPSULES.INCL-OF-ALL-TAXES जुमला किमती 15,984/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई जिला रायपुर में अपराध कमांक 74/2025 धारा 22 (सी) एन०डी०पी०एस० एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी – संजय बेनुवा पिता दारासिंग बेनुवा उम्र 36 साल साकिन श्रीनगर उडिया बस्ती खमतराई थाना खमतराई रायपुर जिला रायपुर।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews