आरोपी के कब्जे से 6.120 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन बरामद किया गया।
आरोपी के कब्जे में रखे शराब की कुल कीमत 3060 रू.
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि दिनांक 24.01.25 को थाना खमतराई पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे खमतराई रायपुर में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देने पर निगरानी बदमाश प्रदीप तिवारी पिता शिवबरन तिवारी उम्र 32 वर्ष सा. दुर्गा नगर बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर मिले जो एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में शराब रखा था आरोपी के कब्जे से 34 पौव्वा देशी मदिरा प्लेन कीमती 3060 / रू जप्त कर, थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 52/25 धारा 34 (2).आबकरी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर आरोपी का न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपी- निगरानी बदमाश प्रदीप तिवारी पिता शिवबरन तिवारी उम्र 32 वर्ष सा. दुर्गा नगर बिरगांव थाना उरला जिला रायपुर।