April 11, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City

29 दिसम्बर से शास्त्री चौंक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहन का प्रवेश होगा प्रतिबंध…

29 दिसम्बर से शास्त्री चौंक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहन का प्रवेश होगा प्रतिबंध…

शास्त्री चौक सवारी आटो एवं ई रिक्शा के लिये रहेगा नो ऑटो ज़ोन

आटो संघ के पदाधिकारियों की बैठक कर पालन करने दिये निर्देश

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौंक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने व सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु 29 दिसम्बर से सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का शास्त्री चौक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में डॉ. अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा आटो चालक संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सुगम व्यवस्था बनाने में सहयोग करने व यातायात नियमों का पालन करने निर्देशित किया गया।
बता दें कि एक दिन पूर्व ही कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह एवं एस.एस.पी. डॉ. लाल उमेंद सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत रायपुर विश्वदीप, आर.टी.ओ. रायपुर आशीष देवांगन, एवं डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह, सतीष ठाकुर सहित नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के सभी जोन अधिकारी सहित शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का हाल चाल देखने पैदल प्रमुख सड़कों पर निकले। इस दौरान शास्त्री चौक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा के कारण यातायात पर बढ़ते दबाव को देखते हुए सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का शास्त्री चौक प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंध करने निर्देशित किया गया। जिसके पालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर अनुराग झा द्वारा रायपुर शहर में संचालित होने वाले सवारी आटो एवं ई रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों का बैठक आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा से अवगत कराते हुए शास्त्री चौंक में सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध किये जाने का निर्णय लिया गया जिस पर आटो संघ के पदाधिकारियों द्वारा अपनी सहमती प्रदान की गई।

शास्त्री चौंक से होकर आवागमन करने वाले सवारियों के लिए मार्ग व्यवस्था:-
01. टाटीबंध से होकर शास्त्री चौक की ओर आने वाले सवारी आटो शहीद स्मारक भवन तक आ सकते है एवं बाम्बे मार्केट कटिंग से यू टर्न कर वापस टाटीबंध की ओर आवागमन करेंगे।
02. रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो कचहरी चौंक तक आ सकते है एवं खालसा स्कूल टर्निग से होकर पुनः रेलवे स्टेशन की ओर आवागमन करेंगे। यदि तेलीबांधा की ओर अथवा कालीबाड़ी की ओर आवागमन करना है तो ऑक्सिजोन से अम्बेडकर चौक मार्ग होकर आवागमन करेंगे।
03. तेलीबांधा की ओर से आने वाले सवारी आटो नगर घड़ी चौंक तक आ सकेंगे। वहॉ से बंजारी चौक से राजभवन चौक से अम्बेडकर चौक मार्ग होकर वापस जा सकेंगे। एवं जय स्तंभ चौंक की ओर जाने के लिए बंजारी चौक-डीकेएस हास्पिटल-लाल गंगा शॉपिंग माल रोड से होकर आवागमन कर सकेंगे।
04. पचपेड़ीनाका से शास्त्री चौंक आने वाले सवारी आटो/ई रिक्शा बंजारी चौंक में सवारी उतारकर यू टर्न लेकर वापस जा सकेंगे एवं रेलवे स्टेशन जाने के लिए बंजारी चौक से राजभवन चौंक-अम्बेडकर चौक-आक्सिजोन होकर खालसा स्कूल चौक से मरहीमाता चौक होकर आवागमन कर सकेंगे।

बैठक में गुरजीत सिंह एवं सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, शहर ऑटो संघ से कमल पांडेय, ई रिक्शा संघ से सुरेश तिवारी, स्कूल ऑटो संघ से जगदीश तिवारी, रेल्वे स्टेशन ऑटो संघ से नारायण दास सोनी सहित सईद उद्दीन, मो. इस्लाम, संदीप कुमार, बिसेक जगत, शेख़ अ. रसीद, दीपक मुदलियार, पवन यदु, मुन्ना, शब्बीर आदि उपस्थित थे।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews