रायपुर में ईद मिलादुन्नबी पर हुसैनी सेना का बाइक जुलूस निकला…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रायपुर महानगर और हुसैनी सेना द्वारा विशाल बाइक रैली निकाली गई। रायपुर महानगर अध्यक्ष सूफी उवैश, जिला प्रभारी अब्दुल रऊफ ने बताया कि हुसैनी सेना के संरक्षक नईम रिजवी अशरफी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफी ने औलिया चौक मोती बाग स्थित बंजारी बाबा दरगाह से झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाइक रैली औलिया चौक से बैरन बाजार, छोटापारा, बैजनाथपारा, नगर घड़ी चौक होते हुए राजा तालाब, पंडरी, जेल रोड, मौदहापारा, आजाद चौक, ईदगाह भाटा, पुरानी बस्ती, चांदनी चौक, सिद्धार्थ चौक, संतोषी नगर से होता हुआ संजय नगर में समापन किया गया। जहां हुसैनी सेना के सैकड़ों युवाओं ने ईद मिलादुन्नबी की आम नागरिकों को मुबारकबाद दी।
इस बाइक रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रउफी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद अब्दुल कयूम अली, सोहेल सेठी, शेख अमीन, डॉक्टर नेहाल खान, नवेद अशरफ, मो समीर कालू, जफर इकबाल, साजिद पठान, फहीम खान, डॉक्टर नेहाल खान, एहतेशाम हुसैन, अब्दुल रऊफ, मोहम्मद हफीज, रिज़वान अहमद, तौशीफ अहमद भैय्यू, मो तनवीर, मोहम्मद नौशाद, इरफान खान, इशान खान, निजाम कुरैशी, मो सद्दाम, सद्दाम मौलाना, मो शादाब, बाबा, शेरू आदि लोग मौजूद थे।