राजधानी रायपुर में जुलूसे मोहम्मदी भव्य रूप से सम्पन्न…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के कार्यवाहक सदर मो. मुख्तार अशरफी एवं जनरल सेक्रेटरी हाजी शेख शोबी जमील द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जश्ने ईद मीलादुन्नबी अजीमुश्शान पैमाने पर 16 सितम्बर 2024 सोमवार के दिन सुबह 7:30 बजे महबूबिया चौक बैजनाथपारा से भव्य रूप से निकला, जो मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, आजाद चौक, सदर बाजार, मालवीय रोड, सिटी कोतवाली होता हुआ सीरत मैदान बैजनाथपारा पहुँचा।
जहाँ हजरत अल्लामा मोहम्मद अबुल हसन सैय्यद अशरफ मियाँ किछौछा शरीफ, काजी ए शहर रायपुर हजरत मौलाना मोहम्मद अली फारूकी ने संयुक्त रूप से परचम कुशाई की रस्म को अदा किया। काजी ए शहर रायपुर ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की जीवनी पर रौशनी डालते हुए कहा कि यौमे पैदाइश के दिन जश्ने ईद मीलादुन्नबी मनाई जाती है और कहा कि मोहम्मद साहब के बताए हुए उपदेशों पर अमल करना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा अच्छे काम करना चाहिए, इंसानियत एवं मानवता की सेवा करना चाहिए। हजरत मोहम्मद अबुल हसन सैय्यद अशरफ मियाँ किछौछा शरीफ ने देश व प्रदेश में खुशहाली व अमनो चैन की दुआ मांगी, उसके बाद आम लंगर तकसीम हुआ।
इस जुलूस में मुख्य रूप से महापौर एजाज ढेबर, कमेटी के चीफ आर्गनाइजर मो. सोहेल सेठी. खजांची इरफान जीलानी, हाजी शेख नाजिमुद्दीन, हाजी शफीक अहमद फुग्गा भाई, हाजी बदरूद्दीन खोखर, मोईनुद्दीन, डॉ. मुजाहिद अली फारूकी, इकबाल शरीफ, मौलाना एहतेशाम अली फारूकी, इरफान गुड्डू, हाजी जावेद रजा, डॉ. सै. अतीकुर रहमान, रमीज अशरफ, डॉ. अबरार आलम, नदीम मेमन व शहर से अन्य शामिल हुए। मंच का संचालन मौलाना अब्दुल रज्जाक अशरफी ने किया। जुलूस में आए हुए सभी नागरिकों का अराकीने कमेटी ने अभिवादन किया है।