थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत न्यू अपना ढाबा के पास बाईपास रोड जरवाय में आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टैबलेट स्पास्मो के साथ पकड़ा गया रंगे हाथ।
आरोपी के कब्जे से कुल 288 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट स्पास्मो किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 13,210/- रूपये।
आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 193/24 धारा 22(ग) नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध रूप से नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 06.09.2024 को थाना कबीर नगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि न्यू अपना ढाबा के पास जरवाए बायपास रोड में एक व्यक्ति नशे की प्रतिबंधित दवाई गोली को अवैध रूप से रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी कबीर नगर निरीक्षक दीपेश जायसवाल को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टैबलेट स्पास्मो के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
जिस पर थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में कबीर नगर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हरकीरत सिंह निवासी वीर सावरकर नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर नीले काले रंग के बैग में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट स्पास्मो रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टैबलेट स्पास्मो रखने के संबंध में आरोपी हरकीरत सिंह से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी हरकीरत सिंह को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 288 नग प्रतिबंधित नशीली टैबलेट स्पास्मो कीमती 12600 रुपये एवं बिक्री रकम 610 रुपये जुमला 13210 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध धारा 193/24 धारा 22(ग) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक गौरी शंकर सिंह, सहायक उप निरीक्षक नारायण सेन, आरक्षक क्रमांक 2232 गजेंद्र साहू, आरक्षक क्रमांक 1743 अविनाश कोसरिया, आरक्षक क्रमांक 2564 प्रमोद साहू, आरक्षक क्रमांक 2031 सद्दाम हुसैन, आरक्षक क्रमांक 1103 राकेश चंद्राकर सम्मिलित थे ।
गिरफ्तार आरोपी- हरकीरत सिंह पिता स्वर्गीय अवतार सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन-सीएच- 33 वीर सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।