November 25, 2024

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City

रायपुर की 72 वर्षीय गायिका कमला का अनकहा दर्द, MLA रिकेश ने मंच पर तत्काल दे दी 500 की गड्डी, कहा- “आपकी कला साधना के सामने यह कुछ भी नहीं”

रायपुर की 72 वर्षीय गायिका कमला का अनकहा दर्द, MLA रिकेश ने मंच पर तत्काल दे दी 500 की गड्डी, कहा- “आपकी कला साधना के सामने यह कुछ भी नहीं”

हरियर एक्सप्रेस, भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारतवर्ष में लोक कला सहित हर सांस्कृतिक विरासत को संजोते संवारते अधिकांश कलाकार उम्रदराज होने के बाद घोर आर्थिक संकट से जूझते गुमनामी के अंधेरे में खोए मिलते हैं। दरअसल कला क्षेत्र ही ऐसा है कि इसकी सबसे बड़ी पूंजी मंच के सामने बैठे दर्शकों की तालियां, वाहवाही और हौसला आफ्जाई ही है जिसके समक्ष हर कला साधक नतमस्तक हो अपने आपको सबसे धनवान महसूस करता आया है और यही उसके कला जीवन की वास्तविक और अनमोल पूंजी भी होती है।

मान-सम्मान और कला प्रेमियों के बीच अपनी प्रस्तुति के गुण-दोष का आंकलन कर हर कलाकार अपने जुनून और साधना के पैमाने को पैना करते हुए निखरता चला जाता है। यही वजह है जब नौकरीपेशा सेवानिवृत्त हो घर को सजाने, संवारने और विश्राम में समय व्यतीत करते हैं तब भी कलाकार दूर दराज हो रहे कार्यक्रम की टोह और निमंत्रण पर हर दुःख दर्द परे रख फिर से स्टेज पर आ खड़ा होता है मानों प्रस्तुति के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से ही उसकी सभी परेशानियां “छू मंतर” हो जाएगी। सच यह भी है कि कलाकार का यह जीवन मंच पर ही भव्य और विराट सा दिखाई पड़ता है क्योंकि मंच से ढेर सम्मान और तालियां बटोर घर पहुंचे कई कलाकारों के चूल्हें ठंडे इसलिए रहे क्योंकि आज की दिहाड़ी छोड़ वह अपनी कला के जुनून को रंग देने स्टेज पर था। कुछ ऐसा ही नरम गरम जीवन और फिर बड़ी उम्र का पड़ाव कलाकार के लिए काफी मुश्किलों भरा होता है और अब आर्थिक संकट उन पर हावी दिखाई पड़ता है।

कला साधना की एक ऐसी ही मिसाल भिलाई सेक्टर-1 के नेहरू कल्चरल हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में देखने को मिली और इस मर्म से विधायक रिकेश सेन भी अछूते नहीं रहे नतीजतन मंच पर तत्काल उन्होंने एक कलाकार को बुलवाया और 50 हजार उनके हाथ पर रख पैर छूकर आगे बढ़ गए। दरअसल इस कार्यक्रम में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन चीफ गेस्ट थे। दिन भर के बिजी शेड्यूल के बाद कार्यक्रम शुरू होने के दौरान पहुंचे विधायक ने गीत संगीत के इस कार्यक्रम में कुछ गीतों को सुना। दर्जन भर उम्दा कलाकारों में रायपुर की 72 वर्षीय गायिका कमला राठौर भी शुमार थीं। उनकी आवाज और गीतों की प्रस्तुति देख विधायक भी हैरान हुए। स्टेज के समीप ही इस वयोवृद्ध कलाकार के पास पहुंच जब उनकी तारीफ कर हाल-चाल पूछा तो कमला राठौर की आंखें डबडबा आईं।

विधायक रिकेश सेन फौरन समझ गए कि यह विधायक की तारीफ के आंसू कुछ और कहना चाह रहे हैं। कमला राठौर अपना दर्द बयां कर पाती इससे पहले ही विधायकजी का स्टेज पर बुलावा हो गया। अपने उद्गार व्यक्त करने के बाद विधायक रिकेश सेन ने कमला राठौर को मंच पर बुला उनकी कला साधना को नमन करते हुए उनके हाथ में 500 की गड्डी थमा दी। श्री सेन ने कहा कि आपकी आर्थिक तंगी कभी भी आपकी कला साधना पर हावी नहीं होने दूंगा। कमला राठौर के पैर छूकर विधायक ने आशिर्वाद लिया और सभी से विदा ले आगे बढ़ गए।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की गायिका कमला राठौर का जन्म महाराष्ट्र में हुआ पर उन्होंने अपनी संगीत टीम रायपुर में स्थापित की। जिसका नाम “रायपुर संगीत” समिति है। वे संगीत जगत की बेहद वरिष्ठ गायिका हैं तथा “सजना है मुझे सजना के लिए” जैसे गानों में उन्होंने प्ले बैक सिंगिंग की है। मशहूर गीत “दिल में तुम्हें बिठाकर” जैसे गानों की डबिंग भी उन्होंने की है। आयोजकों ने बताया कि लंबे समय से कमला राठौर आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही हैं। उनके इस दर्द का अंदाजा विधायक रिकेश सेन को हुआ और उन्होंने तत्काल बिना कुछ कहे 50 हजार रूपये कमला जी को दिए जिसके लिए सभी कलाकारों ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को धन्यवाद दिया है। कार्यक्रम में पहुंचे सभी कलाकार यही कह रहे थे कि परेशानी में जहां कोई अपना खड़ा नहीं हुआ वहां रिकेश सेन ने तुरंत 50,000 नगद देकर आर्थिक सहायता की और सभी कलाकारों की हौसला आफजाई कर अगले कार्यक्रम के लिए निकल गए।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews