May 20, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City

विधानसभा सत्र के दौरान तिफरा स्कूल के बच्चों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात…

विधानसभा सत्र के दौरान तिफरा स्कूल के बच्चों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात…

तिफरा स्कूल के बच्चों ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी

हरियर एक्सप्रेस, बिलासपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा और सरस्वती शिशु मंदिर तिफरा के बच्चों को विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने का मौका बिल्हा विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के प्रयासों से मिली, लगभग पचपन बच्चों ने दर्शकदीर्घा में बैठकर विधानसभा की कार्यवाही देखी और मंत्री जी कैसे विधायको के प्रश्न का जवाब देते हैं, ध्यानाकर्षण प्रश्न, बहिर्गमन, अध्यक्ष महोदय का सभी को बोलने का मौका देना सभी कार्यवाही को समझने का प्रयास किया, धरमलाल कौशिक ने बच्चों से बात कर उन्हें विधानसभा की कार्यवाही के बारे में समझाया,इसी दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बच्चों से बात की और सभी के साथ फोटोग्राफी करवाई, सभी बच्चे विधानसभा जाकर गदगद हुए, छत्तीसगढ़ के नेता मंत्रीयो को करीब से देखा यादगार पल को हमेशा याद रहेगा कहकर मिडिया से बातें की, विधायक ईश्वर साहू से भी मुलाकात की। साथ में बच्चों को लेकर गये शिक्षक जय कौशिक ने बताया कि स्कूलो में बाल कैबिनेट और युवा संसद का गठन होता है इससे बच्चों के नेतृत्व क्षमता का विकास होता है संगठन के साथ काम करने और हमेशा जनहित के कार्यों में आगे रहने सभी बच्चों को प्रेरणा मिलती है धरमलाल कौशिक के मार्गदर्शन में राजकुमार यादव पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत तिफरा और संदीप यादव का अच्छा प्रयास था साथ में शिक्षक जय कौशिक, विनोद अहिरवार, द्वारिका सिंह राजपूत, सरस्वती शिशु मंदिर से दीदी प्रभा वर्मा मेडम, आचार्य अरविंद श्रीवास्तव साथ रहे। परिक्षा में प्रथम श्रेणी और मेरिट में स्थान बनाने वाले बच्चो को उनके बौद्धिक विकास के लिए विधानसभा की लाइब्रेरी का अवलोकन किया गया, रास्ते में बंजारी माता और भोलेनाथ का दर्शन सावन के महिने में कराया गया। जनप्रतिनिधियों के पहल पर स्कूल के बच्चों के लिए यह शैक्षणिक भ्रमण सराहनीय पहल थी।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews