ईदुल फितर का चाँद नज़र नहीं आया, 11 अप्रैल को पड़ेगी ईद, काज़ी ए शहर दी मुबारकबाद…

ईदुल फितर का चाँद नज़र नहीं आया, 11 अप्रैल को पड़ेगी ईद, काज़ी ए शहर दी मुबारकबाद…
नवेद खान, रायपुर। ऑल छत्तीसगढ़ रूयते हिलाल कमेटी के सदर, मुफ्ती मोहम्मद अली फारूकी काज़ि-ए-शहर व मोहतमिम मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन व मुस्लिम यतीम खाना बैजनाथपारा, रायपुर (छ.ग.) ने बताया कि 9 अप्रैल 2024, मंगल, रायपुर के आस पास में चाँद देखने का एहतमाम किया गया, मगर 29वाँ चाँद नज़र नहीं आया और न ही अन्य प्रदेशों से चाँद देखने की कोई खबर प्राप्त हुई।
इस लिए 30 के एतबार से 11 अप्रैल गुरुवार के दिन ईदुल फितर की नमाज़ अदा की जाएगी। इस अवसर पर काजि ए शहर मुफ्ती मोहम्मद अली फारूकी ने सभी को ईदुल फितर की मुबारकबाद दी और कहा कि फितरा व साहिबे निसाब ज़कात के जरिये गरीबो यतीमों, मुस्तहिक एवं शिक्षा प्राप्त करने वालों की मदद करें। मालूम हो कि फितरा का असल वज़न 2.45 ग्राम गेहुँ या उसकी मौजुदा कीमत जो मार्केट रेट से 90 रू है। ख्याल रहे कि गेहुँ वही दें जो आप खाते हैं। अपने जकात फितरा व अतियात में मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन व मुस्लिम यतीम खाना बैजनाथपारा, रायपुर का खास खयाल रखें।