
थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत छठ तालाब पास काव्या शो-रूम में दिये थे चोरी की घटना को अंजाम।
लाखो रूपये कीमत के होम एपलायेंसेस एवं ए.सी. के सामान किये थे चोरी।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की सम्पूर्ण मशरूका कॉपर वायर, पाईप रोल कॉपर, गीजर, स्टेबलाईजर एवं अन्य सामग्री किया गया है जप्त।
घटना में प्रयुक्त 01 नग पिक-अप वाहन को भी किया गया है जप्त।
जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 10,00,000/- रूपये।
आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 71/25 धारा 331(4), 305, 3(5) का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि प्रार्थी छगन खजुरिया ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह हर्षीत टावर हीरापुर में रहता है तथा उसकी छठ तालाब के पास काव्या सेल्स के नाम से स्वयं की ईलेक्ट्रॉनिक एपलायसेंस की दुकान है। प्रार्थी दिनांक 12.05.25 को रात्रि करीबन 09.30 बजे शो-रूम को लॉक कर अपने घर चला गया था । दिनांक 13.05.25 के प्रातः 06.30 बजे शो-रूम के पास नर्सरी वाले ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि शो-रूम में चोरी हुआ है, सूचना पर प्रार्थी शो-रूम पहुंचकर देखा तो पाया कि शो-रूम का कुछ समान पीछे तरफ ताला के पास पड़ा हुआ था, शो-रूम अंदर प्रवेश कर देखे तो पाये कि तीसरी मंजिल में रखे होम अप्लायंस एंव एसी के सामान गायब थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के शो-रूम के पीछे दीवाल में लगे सोलर से ऊपर चढ़कर, लॉक को तोड़कर शो-रूम अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 151/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन झा(भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आमानाका को अज्ञात अरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में प्रार्थी तथा अन्य स्टॉफ से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात अरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन में टीम के सदस्यों द्वारा घटना दिनांक को रात्रि में 01 पिकअप वाहन को संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा पिकअप वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र करते हुए अज्ञात अरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कबीर नगर निवासी समरजीत भारद्वाज की पतासाजी कर पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी बलराम साहू के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना तथा चोरी के समान को पिकअप वाहन में भरकर फरार होना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपी बलराम साहू की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सम्पूर्ण मशरूका कॉपर वायर, पाईप रोल कॉपर, सेटबलाईजर, गीजर एवं अन्य सामग्री तथा घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी/04/क्यू ई/6571 जुमला कीमती लगभग 10,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01. समरजीत भारद्वाज पिता स्व. हलिन्दर प्रसाद उम्र 22 साल निवासी कबीर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर रायुपर।
02. बलराम साहू पिता शिवाजी साहू उम्र 38 साल निवासी नीरज मेडिकल के पीछे बाजार चौक भाटापारा टाटिबंध जिला रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक सुनील दास थाना प्रभारी आमानाका, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि फूलचंद भगत, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र सिंह, आर. महिपाल सिंह ठाकुर, किसलय मिश्रा, विकास शर्मा तथा थाना आमानाका से उनि मिनेश्वर बघेल, आर. दीपक पाण्डेय तथा आशीष शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।