थाना कबीर नगर: मालवाहक वाहनों में हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में बुलाई गई बैठक…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मालवाहक वाहनों में हो रहे दुर्घटना को रोकने के लिए थाना कबीर नगर क्षेत्र अंतर्गत निवासरत मालवाहक वाहन मालिकों एवं चालकों की थाना परिसर कबीर नगर में मीटिंग लिया गया। मीटिंग में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्री अमन कुमार झा (भा.पु.से.) एवं थाना प्रभारी कबीर नगर निरीक्षक श्री दीपेश जायसवाल द्वारा माल वाहक वाहनों के मालिकों एवं ड्राइवरो को यातायात नियमों का पालन करने एवं माल वाहक वाहनों में सवारी नहीं बैठाने के संबंध में अपील की गई। मीटिंग में थाना क्षेत्र के लगभग 60-65 मालवाहक वाहनों के मालिक एवं ड्राइवर उपस्थित थे।