
नवेद खान, रायपुर। राजधानी रायपुर में बुधवार को निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा में हजारों नागरिकों ने भाग लेकर देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा की हो, तो हम सब एकजुट होकर खड़े होते हैं। पूरा देश सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ खड़ा है।
विधायक मिश्रा ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देश की सैन्य ताकत, शौर्य और साहस का प्रतीक है। यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत के आत्मसम्मान और माताओं-बहनों की शहादत को श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि आज का भारत हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब हमें झुकने की जरूरत नहीं, बल्कि दुनिया में हमारा डंका बज रहा है।
तिरंगा यात्रा (तेलीबांधा)मरीन ड्राइव से शुरू होकर नगर घड़ी चौक तक निकाली गई। यात्रा में सभी धर्म, जाति, वर्ग और समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिन्द के नारों से शहर गूंज उठा।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय,केंद्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा सहित विधायकगण, महापौर मीनल चौबे, कई मंत्री, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, महिला-पुरुष और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विधायक मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है, बंद नहीं। हमें अफवाहों से सतर्क रहना है और हमारी सेना व नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कोई एक सरकार या संगठन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की साझा जिम्मेदारी है।