
बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन, 15,000 से अधिक आवेदन प्राप्त।
समाधान शिविर में ट्राइसाइकिल वितरण और जनता की समस्याओं पर त्वरित सुनवाई का भरोसा।
जनता के बीच पहुंचे विधायक पुरंदर मिश्रा, बोले – “हर समस्या का होगा समाधान, फंड की नहीं होगी कमी”
नवेद खान, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में 15 मई को एक विशाल जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों नागरिकों ने अपनी समस्याएं लेकर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही भारी जनसहभागिता के साथ हुई और शाम तक करीब 15,000 से अधिक आवेदन विभिन्न विभागों को प्राप्त हुए।
कार्यक्रम में सबसे प्रमुख रूप से शामिल हुए रायपुर उत्तर के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, जिन्होंने न सिर्फ लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना, बल्कि मंच से यह स्पष्ट किया कि—
“जनता का दुख-दर्द दूर करना मेरी पहली जिम्मेदारी है। शासन-प्रशासन के स्तर पर पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। हर नागरिक की समस्या का यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।”
उन्होंने शिविर में आए नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे निसंकोच होकर अपनी समस्याएं प्रस्तुत करें। जो लोग अपनी शिकायतें और आवेदन-पत्र पहले से तैयार करके लाए थे, उनके प्रति उन्होंने विशेष आभार व्यक्त किया और इस जागरूकता को लोकतंत्र की ताकत बताया।
श्री मिश्रा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक समस्या का रिकॉर्ड बनाकर, समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शिविर नहीं है, बल्कि जनसेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
इस शिविर में ट्राइसाइकिल वितरण जैसी कल्याणकारी गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिससे दिव्यांगजनों को सीधा लाभ मिला। इसके अतिरिक्त नागरिकों ने पानी, बिजली, पेंशन, स्वच्छता, सड़क, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति…
रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी,नगर निगम महापौर मिलन चौबे,जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा,रायपुर नगर निगम के कमिश्नर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी,सभी विभागों के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मनोज वर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे शिविर जनता और प्रशासन के बीच संवाद का मजबूत माध्यम हैं।