
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि प्रार्थी मिथुन उईके ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चटौद में रहता तथा हलवाई का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 10.03.2025 को अपनी दोपहिया वाहन सीजी/04/एन जेड/ 6302 को शाम 7.30 बजे घर के बाहर लॉक कर खडा किया था। दिनांक 11.03.2025 की सुबह करीब 6.00 बजे प्रार्थी बाहर आकर देखा तो पाया कि उसकी दोपहिया वाहन खड़े किये हुए स्थान पर नही थी आस-पास पता तलाश किया किन्तु नही मिली। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की दोपहिया वाहन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 117/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आसपास के लोगो से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात अरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा धरसींवा निवासी बलीराम यादव की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी देवेन्द्र देवांगन के साथ मिलकर दोपहिया वाहन चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी देवेन्द्र देवांगन की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 नग दोपहिया वाहन सी जी/04/एन जेड/6302 जुमला कीमती जगभग 40,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
01. बलिराम यादव पिता नरेश यादव उम्र 21 साल साकेत निमोरा थाना धरसीवा जिला रायपुर।
02. देवेंद्र देवांगन पिता सुरेश देवांगन उम्र 20 साल निवासी निमोरा थाना धरसीवा जिला रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत थाना प्रभारी विधानसभा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उनि राजेन्द्र कंवर, प्र.आर. जसवंत सोनी, आर. मुनीर रजा, तुकेश निषाद, अनिल राजपूत, लक्ष्मी नारायण साहू एवं अविनाश टण्डन की महत्पवपूर्ण भूमिंका रही।