
थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।
अपराध क्रमांक 275/2025 धारा 305 BNS
आरोपी- रवि रोहरा पिता स्व. पूरनलाल रोहरा उम्र 42 वर्ष पता मातृ पितृ छाया अपार्टमेंट के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
दिनांक गिरफ्तारी समय – 13.05.2025 के 14.20 बजे।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि दिनांक 08.05.2025 को प्रार्थीया मेकअप पार्लर का आर्डर मिलने पर अपने पार्लर टीम के साथ अपनी एक्टीवा से ओमाया गार्डन तेलीबांधा गई थी एक्टीवा को पार्किंग में खडी करके अपनी नई आई फोन 15 मोबाईल एवं पर्स में रखे 30000 / रूपये को एक्टीवा के डिक्की में रखकर पार्लर काम करने अपने टीम के साथ होटल अंदर गई थी। मेंकअप पार्लर का काम खत्म करके घर जाने के लिए अपनी एक्टीवा के पास गई तो देखी एक्टीवा की डिक्की खुली हुई थी और डिक्की के अंदर रखे नई आई फोन 15 मोबाईल एवं पर्स में रखे 30000/ रूपये पर्स सहित नही था अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दौरान विवेचना घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीबी कैमरा के अवलोकन पर जुपीटर वाहन क्रमांक सीजी 04 एचयू 4788 के संदेही निखिल जग्गी से पुछताछ करने पर दिनांक घटना को रबी रोहरा को जुपीटर वाहन लेकर जाना बताया संदेही रबी रोहरा को हिरासत में लेकर पुछताछ में आरोपी के द्वारा अपने घर कमल विहार किराये के मकान से घटना मे प्रयुक्त जुपीटर कमांक सीजी 04 एचयू 4788 एक नग मोबाईल आईफोन 15-128 जीबी एवं नगदी रकम 4000/ रूपये को छुपाकर रखना बताये जाने पर आरोपी से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया शेष रकम 26000 / रूपये खाने पीने में खर्चा कर देना बताये जाने पर आरोपी रबी रोहरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।