अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया नर्सों का सम्मान, दिया भावनात्मक नारा…

नवेद खान, रायपुर। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक पुरंदर मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के उपलक्ष्य में दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ की गई।
विधायक ने नर्सों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “जब बीमारी के समय अपने भी साथ छोड़ देते हैं, तब नर्स ही मरीज की सेवा में समर्पित रहती हैं।”
इस अवसर पर उन्होंने एक भावनात्मक नारा दिया, जो उपस्थित जनसमूह के बीच गूंज उठा:
“बची रहे हमारी जान, नर्सों को करें प्रणाम!”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नर्सों ने ‘एक भारत, एक चुनाव’ का समर्थन करते हुए नारा लगाया और लोकतांत्रिक एकता का संदेश दिया। समापन के अवसर पर विधायक ने सभी नर्सों और चिकित्सकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों ने भी विधायक पुरंदर मिश्रा को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतीक चिन्ह भेंटकर कृतज्ञता प्रकट की।
समारोह में विधायक पुरंदर मिश्रा की संवेदनशीलता, सामाजिक प्रतिबद्धता और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति सम्मान को खूब सराहा गया।