“वार्ड 33 में जरूरतमंद बच्चों को चरण पादुका वितरित — जनसेवा की मिसाल बने विधायक पुरन्दर मिश्रा”

नवेद खान, रायपुर। शहर के शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 में आज सामाजिक सेवा और मानवता की भावना से ओतप्रोत ‘चरण पादुका वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के वंचित एवं जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क चरण पादुकाएं (चप्पलें) वितरित की गईं, जिससे उन्हें गर्मी के मौसम में राहत मिल सके।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बच्चों के बीच पहुँचकर उन्हें चरण पादुकाएं वितरित कीं और इस पुनीत कार्य के लिए आयोजकों की सराहना की। श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि “सच्ची सेवा वही होती है, जो सीधे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचे। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना अपने आप में एक बड़ी सेवा है।”
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश ठाकुर, वार्ड पार्षद, और अन्य सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमामयी बना दिया। सभी अतिथियों ने बच्चों से संवाद किया, उनका हालचाल जाना और समाजसेवा के इस कार्य में अपनी सहभागिता जताई।
इस अवसर पर मेरी भी सहभागिता रही, और बच्चों के साथ बिताया गया यह समय अत्यंत आत्मिक और भावनात्मक रहा। सेवा और करुणा के इस माहौल में हर किसी ने एक मानवीय जुड़ाव महसूस किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल बच्चों को आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करना था, बल्कि समाज को यह संदेश देना भी था कि एक छोटी सी पहल भी बड़े बदलाव की शुरुआत बन सकती है।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थितजनों ने इस तरह के सेवा कार्यों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया।