May 19, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Crime

आज बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक से लेकर स्कूल तक, क्या खुले हैं क्या बंद…एक क्लिक में देखे…

आज बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक से लेकर स्कूल तक, क्या खुले हैं क्या बंद…एक क्लिक में देखे…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। आज 12 मई को देशभर में बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है। यह पर्व हर साल वैशाख महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आज बैंक खुले हैं या बंद? क्या स्कूलों में छुट्टी है? सरकारी दफ्तरों का क्या हाल है? तो आइए जानते हैं आज के दिन क्या-क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा।

इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक…
अगर आप आज सोमवार को बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो जरा रुकिए। RBI कैलेंडर के अनुसार आज 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। इनमें अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर का का नाम शामिल है। यानी अगर आप इन शहरों में रहते हैं, तो आज बैंक का चक्कर लगाने से पहले छुट्टी की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

आगे इस महीने कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
मई महीने में कुल 6 छुट्टियां तय की गई हैं। इसके अलावा हर रविवार और महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी बैंक बंद रहते हैं। इस हफ्ते के बाद 16 मई को सिक्किम में स्टेट डे की वजह से बैंक बंद रहेंगे। फिर 24 मई को चौथा शनिवार और 25 को रविवार के चलते बैंक दोबारा बंद रहेंगे। 26 मई को त्रिपुरा में काजी नजरुल इस्लाम की जयंती पर और 29 मई को हिमाचल प्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती पर बैंक अवकाश रहेगा।

आज बैंक जरूर बंद है पर आप डिजिटल बैंकिंग जैसे मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम की मदद से पैसों का लेनदेन जारी रख सकते हैं। हालांकि, चेक या प्रॉमिसरी नोट से जुड़े लेनदेन नहीं हो पाएंगे, क्योंकि ये काम केवल बैंक खुले रहने पर ही होते हैं।

स्कूल-कॉलेज भी लेंगे छुट्टी…
दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में स्कूल और कॉलेज सोमवार को बंद रहेंगे। चूंकि ये एक राजकीय अवकाश है, इसलिए सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, भारत-पाक तनाव के चलते कुछ संवेदनशील इलाकों में पहले से ही स्कूल बंद किए गए हैं।

शेयर बाजार बंद है या खुला?
अब अगर आप सोच रहे हैं कि क्या बुद्ध पूर्णिमा पर NSE और BSE भी बंद रहेंगे, तो जवाब है- नहीं। सोमवार, 12 मई को शेयर बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे और ट्रेडिंग जारी रहेगी। यानि निवेशकों के लिए कामकाज में कोई रुकावट नहीं आने वाली।

सरकारी दफ्तर और पोस्ट ऑफिस भी रहेंगे बंद
चूंकि यह एक गजेटेड हॉलिडे है, इसलिए केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले ऑफिस जैसे पोस्ट ऑफिस, मंत्रालय आदि बंद रहेंगे। गजेटेड हॉलिडे वो होती हैं, जिनकी घोषणा सरकार आधिकारिक राजपत्र में करती है।

बुद्ध पूर्णिमा एक आध्यात्मिक पर्व है जो शांति, करुणा और ज्ञान का प्रतीक है। ऐसे में अगर आप कहीं बाहर का प्लान बना रहे हैं या कोई बैंक से जुड़ा काम निपटाना चाहते हैं, तो पहले से तैयारी कर लें ताकि छुट्टी की वजह से कोई परेशानी न हो।

क्यों मानते हैं बुद्ध पूर्णिमा?
बुद्ध पूर्णिमा वो पावन दिन है जब भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। इस दिन को लोग बुद्ध जयंती के तौर पर मानते हैं। आज ही के दिन राजकुमार सिद्धार्थ राजसी सुख-समृद्धि छोड़कर सच्चाई की तलाश में निकल पड़े और अंत में बोधगया में एक पीपल के पेड़ के नीचे ध्यान लगाकर उन्हें ज्ञान की रोशनी मिली। वही आगे चलकर भगवान बुद्ध बने और उन्होंने बौद्ध धर्म की शुरुआत की। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन उनका जन्म हुआ था, उन्होंने ज्ञान (बोधि) प्राप्त किया था और बाद में इसी दिन उनका निधन भी हुआ था।

यह दिन हर साल अप्रैल या मई के महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। भारत समेत कई एशियाई देशों जैसे श्रीलंका, नेपाल, थाईलैंड, जापान और चीन में इसे बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है। इस दिन लोग मंदिर जाते हैं, भगवान बुद्ध की मूर्ति को स्नान कराते हैं, उपवास रखते हैं, और शांति व करुणा का संदेश फैलाते हैं।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews