वेल विशर फाउंडेशन व जीत कोचिंग के संयुक्त तत्वधान में आयोजित हुआ जागरुकता कार्यक्रम…

बच्चो के बीच भाषण प्रतियोगिता करा कर किया जागरूक
हरियर एक्सप्रेस, अकलतरा। वेल विशर फाउंडेशन व जीत कोंचिंग के संयुक्त तत्वाधान में पानी बचाव एवं पक्षियों पशुओं के लिए चारे पानी के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। बच्चो के बीच इसी विषय को लेकर भाषण प्रतियोगिता कराया गया। पूर्व प्राचार्य पंकज केसरी ने कहा कि जीत कोचिंग सेंटर एवं वेल विशर फाउंडेशन द्वारा पानी बचाने व बेजुबान पक्षियों एवं पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था के बारे में समाज के सभी वर्गों को अनवरत रूप से जागरूक किया जा रहा है। पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। हम सबकी महती जिम्मेदारी है कि पानी बचाया जाए। इसे बर्बाद होने से रोका जाए।
इसी क्रम में जीत कोचिंग में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। वेल विशर फाउंडेशन के सचिव चिराग शर्मा ने कहा कि सभी बच्चो को भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से पानी बचाने व पशु पक्षियों के लिए चारा पानी की व्यवस्था के लिए जागरूक किया गया। वेल विशर फाउंडेशन के सदस्य दीपक साहू ने बच्चो को पानी बचाने के टिप्स दिए और निवेदन किया कि गर्मियों में अपने अपने छत, बालकनी और बाहर पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था जरूर करें।
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में उपस्थित श्रीति चौधरी ने सभी बच्चो को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए प्रोत्साहित किया और उनके द्वारा हमेशा जीवन मे अच्छे कार्य करने की बात कही।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो जैसे अवनिजा सिंह, यशा विश्वकर्मा, आर्यन देवांगन, शानवी अग्रवाल, भव्या जैन, आयशा खातून को वेल विशर फाउंडेशन व जीत कोचिंग द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। चिन्मय राहा ने आभार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, कोषाध्यक्ष रंजना सिंह, सदस्य दीपक साहू, सतीश मनिकपुरी, मोहन कश्यप, शरद सिंह, गौतम साहू, श्रीपाल सिंह, सौरभ सिंह उपस्थित रहे।