सोहेल सेठी बने शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष, रिकॉर्ड तोड़ मतों से हुए विजयी…

हरियर एक्सप्रेस/नवेद खान
रायपुर। इस बार युवा चेहरे को यानि सोहेल सेठी को शहर सीरतुन्नबी कमेटी के पंजीकृत सदस्यों में से 749 मेंबरान ने एक तरफा वोट देकर सदर बनाने का फैसला लिया है। इस चुनाव में कमेटी के कुल 933 पंजीकृत सदस्यों ने मतदान किया और 585 वोटों की लीड से कुल 749 वोट पा कर सोहेल सेठी चुनाव जीते है। उन्होंने अपनी इस जीत की बड़ी वजह लोगो के दिलों में उनकी मोहब्बत और टीम के सभी साथियों की मेहनत को बताया है और सभी का शुक्रिया अदा किया है।
ज्ञात हो कि काफी दिनों से शहर सीरतुन्नबी कमेटी का चुनावी माहौल चल रहा था और मतदान के दिन यानि कि दिनांक 20 अप्रैल को सुबह से ही वोट डालने वाले मेंबरान बड़े ही जोशो ख़रोश के साथ वोट डालने सालेम स्कूल पहुंच रहे थे। सुबह से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार युवा चेहरा यानि सोहेल सेठी को ही लोग अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते है और अब मतगणना के बाद ये सिद्ध भी हो गया एवं रिकॉर्ड तोड़ मतों से खजूर पेड़ छाप में मोहर लगाए गए और सोहेल सेठी के हाथों में सीरत कमेटी की कमान को सौंप दिया गया। अब देखना यह है कि सोहेल सेठी शहर सीरतुन्नबी कमेटी को और आगे बढ़ाने के लिए कौन कौन से कदम उठाते है।
चुनावी रिजल्ट…
कुल वोट पड़े 933,
मोहम्मद सोहेल सेठी को 749 वोट,
शेख शोबी जमील को 20 वोट,
शेख रसूल दादा भाई को को 164
वोट मिले है।