सीरतुन्नबी कमेटी का सदस्यता अभियान सम्पन्न, 20 अप्रैल को होगा अध्यक्ष का चुनाव, मुस्लिम समाज में पकड़ रखने वाले प्रत्याशी उतरेंगे मैदान में…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। शहर सीरतुन्नबी कमेटी के संस्थापक सदस्यों के बताए अनुसार कमेटी के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। सीरत कमेटी में अब तक कुल 1108 लोगों को सदस्य बनाया जा चुका हैं जिसमें पुराने सदस्यों का नवीनीकरण भी शामिल है। अंतिम मतदाता सूची भी जारी कर दी गई है। अब नामांकन पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इस नामांकन पत्र के नाम वापसी की समय सीमा 12 अप्रैल तक की रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों की घोषणा एवं चुनाव चिन्ह का आबंटन भी इसी दिन किया जाएगा।
ज्ञात हो कि शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव 20 अप्रैल को राजधानी रायपुर के सालेम स्कूल में होना है। मतदान का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक के लिए तय किया गया है। विजय उम्मीदवार की घोषणा भी इसी दिन मतगणना की प्रकिया समाप्त होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा कर दी जाएगी।