April 3, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City

आज शाम दिखा चांद तो 31 मार्च को ईद, वरना 1 अप्रैल को – क़ाज़ी ए शहर

आज शाम दिखा चांद तो 31 मार्च को ईद, वरना 1 अप्रैल को – क़ाज़ी ए शहर

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। हर साल की तरह इस साल भी काज़ी ए शहर मुफ्ती मोहम्मद अली फारुकी साहब मोहतमिम मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन बैजनाथपारा ने अपना लेटर हेड जारी कर बताया है की इस साल पूरे रायपुर शहर में 56 ईदगाहों, मस्जिदों व मदरसों में ईद की नमाज़ अदा की जाएगी उनसे मिली जानकारी के अनुसार चांद की तस्दीक के बाद तय होगा की ईद कौन से दिन होगी यानी 30 मार्च को चांद दिखता है तो 31 मार्च को ईद होगी, वरना 1 अप्रैल को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा।

काज़ी ए शहर ने लोगो से अपील की है कि 30 मार्च बरोज रविवार रमजानुल मुबारक की 29 तारीख है इस दिन चांद दिख सकता है। जैसे ही चांद की कोई खबर आप को मिले तो फौरन मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन व दारूल यतामा बैजनाथपारा में खबर करें। ताकि शरई तस्दीक हासिल करके इसका ऐलान किया जा सके। बता दें कि इस साल फितरा का अस्ल वजन दो किलो पैतालीस ग्राम (एहतियातन 100 ग्राम) गेहूं या उसकी कीमत है जो मार्केट रेट से 100/- रूपये है। ख्याल रहे कि फितरा में वही गेहूं दे जो आप खाते है या उसी हिसाब से रकम अदा करें।

ईदगाहों/मस्जिदों के नाम व नमाज़ का समय

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews