
चोरी के बाईक को बेचने के फिराक में था आरोपी
थाना डीडी नगर
अपराध क्र 100/25
जिला रायपुर छ.ग.
धारा – 303 (2) बीएनएस
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि दिनांक 28.02.25 को प्रार्थी संजय कुमार पिता स्व. गंगा राम उम्र 22 साल साकिन ग्राम औरी आर. पोस्ट जामगांव थाना जामगांव आर. तहसील पाटन जिला दुर्ग के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि मेरे मोटर सायकल यामहा एम.टी. -15 क्रमांक सी.जी. 07/सी.वी./3291 को इन्द्रप्रस्थ फेस-02 के नीचे पार्किंग में खडी किया था, जिसे किसी अज्ञात चोरी द्वारा चोरी कर फरार हो गया। आसपास पता तलाश किया, कोई पता नही चला। उक्त प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान मुखबिर से सुचना मिली की एक व्यक्ति जो काला रंग का टी-शर्ट एवं काला रंग जींस पहना है। जो जैगवार शो-रूम के पास सरोना में वाहन बिकी के संबंध में बातचीत कर रहा है, एवं पेपर नही दिखा रहा है। प्रकरण में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर पेपर तथा नाम एवं पता पूछने पर आरोपी संजीव रेड्डी बताते हुए उक्त वाहन यामहा एमटी 15 सी.जी.07/सी.वी./3291 इन्द्रप्रस्थ से चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल यामहा एम.टी-15 कमांक सी.जी.07/सी.वी./3291 जप्त कर आरोपी संजीव रेड्डी पिता बालाजी रेड्डी उम्र 28 साल साकिन इन्द्रप्रस्थ मकान नंबर एल.आई.जी. डी/ब्लॉक 717 रायपुर थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
प्रकरण में निरीक्षक एस.एन. सिंह, थाना प्रभारी डीडी नगर के हमराह थाना स्टाफ एवं सायबर सेल के स्टाफ द्वारा चोरी के आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी।