
आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार के मामले में जा चुका है जेल।
आरोपी द्वारा प्रार्थी सहित अन्य लोगो के साथ लगभग 20 लाख रूपये से अधिक की कर चुका है ठगी।
अपने जान पहचान के साथियों को लेता था झांसे में।
अन्य फरार आरोपी की पुलिस कर रही सरगर्मी से पता तलाश।
थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 102/2025 धारा 420, 34 भादवि. के तहत की गई है कार्यवाही।
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि दिनांक 01.03.2025 को प्रार्थी गोविंद सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2012 में जगदेव वर्मा के द्वारा बताया कि उसका मित्र ग्राम डोमा, रायपुर में प्लाटिंग कर रहा है, जमीन अच्छी जगह पर है, खरीदना होगा तो बताना। जिस पर यह जगदेव वर्मा के साथ ग्राम डोमा गया वहां पर जगदेव के मित्र से भी मिला जो जमीन दिखाया और बताया कि 300 रू वर्गफीट का रेट है अगर लेना हो तो ब्याना के रूप में टोकन मनी 51,000 रूपये देना पड़ेगा तब प्रार्थी सहमत होकर अपनी पत्नी के नाम पर जमीन खरीदने के लिये जगदेव के मित्र के साथ ग्राम डोमा स्थित भूमि खसरा नं 178/21, 188/1,2,3,4 का भाग कुल रकबा 2400 वर्गफीट का इकरारनामा किया। जिसके पश्चात दिनांक 31.03.2015 को उक्त भूमि की रजिस्ट्री कराया गया। उसी दिन जगदेव वर्मा एवं उसका मित्र बोले कि दो चार दिन मे रजिस्ट्री का ओरिजनल कापी मिल जायेगी उसके बाद उनके द्वारा न ही रजिस्ट्री की मूल कापी उपलब्ध कराया गया और न ही ग्राम डोमा में कहां पर भूमि है कब्जा भी नही दिलाया गया। संबंधित हल्का पटवारी से संपर्क करने पर जानकारी हुआ कि मौके पर जमीन ही नही है। इसी प्रकार जगदेव वर्मा एवं उसके मित्र के द्वारा कई लोगो के साथ धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 102/2025 धारा 420, 34 भादवि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी जगदेव वर्मा पूर्व में धोखाधड़ी के अपराध में जेल में निरूद्ध था जिसे जेल से छूटते ही पकड़कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
जगदेव प्रसाद वर्मा पिता स्व श्री बी.आर. वर्मा उम्र 58 साल पता प्रेमनगर गुढ़ियारी, थाना गुढ़ियारी रायपुर।