April 19, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Crime

‘‘गर्लफ्रैण्ड‘‘ को लेकर हुए विवाद में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार…

‘‘गर्लफ्रैण्ड‘‘ को लेकर हुए विवाद में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार…

मजबूत पुलिसिंग का परिचय देते हुए घटना के 02 घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपियों को

आरोपियों को पकड़ने हेतु पुरे शहर में की गई थी नाकेबंदी

घटना में प्रयुक्त 01 नग पिस्टल, 01 नग 12 बोर बन्दुक, 01नग स्नाइपर, 01 नग चाकू तथा 02 नग चारपहिया वाहन सफारी एवं थार किया गया है जप्त

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि प्रार्थी मदनजीत सिंग ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह उदया सोसायटी में रहता है तथा ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करता है। दिनांक 05.03.2025 को प्रभजोत सिंह एवं जसपाल सिंह के मध्य ‘‘गर्लफ्रैण्ड‘‘ को लेकर विवाद हुआ था जिस पर दिनांक 06.03.2025 को बैठकर आपस में बात करने की बात तय हुई थी। जिसके अनुसार दिनांक 06.03.2025 को जसपाल सिंह द्वारा प्रभजोत सिंह को व्ही.केयर हॉस्पिटल के पास आपस में बात करने के लिये बुलाया जिस पर प्रभजोत सिंह द्वारा तेलीबांधा स्थित कार सॉल्यूशन के पास आ जाओ मेरे पहचान के लोग है यही पर आपस में बैठकर बातचीत कर लेंगे कहा गया था। जिस पर प्रार्थी तथा प्रभजोत सिंह तेलीबांधा स्थित कार सॉल्यूशन में पहुंचे तो दखा कि जसपाल सिंह, उसके पिता जरनैल सिंह उर्फ लल्ली, उसके चाचा हरप्रीत सिंह एवं अन्य पहले से ही मौजूद थे। सभी के द्वारा आपस में बातचीत की जा रही थी कि इसी दौरान दोनो पक्षों के मध्य आपस में विवाद होने लगा एवं जरनैल सिंह एवं जसपाल सिंह द्वारा अपने पास चारपहिया में रखी 12 बोर बन्दुक से प्रार्थी तथा प्रभजोत सिंह की हत्या करने की नियत से उनके ऊपर फायर कर दिये और फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अप.क्रमांक 135/25 धारा 109, 3(5)बी.एन.एस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

घटना को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले के समस्त थाना प्रभारियों को नाकेबंदी कर अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग का निर्देश दिये गये थे जिसपर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 10 से अधिक टीम का गठन कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा पूरे शहर में नाकाबंदी करते हुए शहर में आने जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक करने साथ ही आरोपियों के फरार होने वाले चारपहिया वाहनों के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों को उनकी चारपहिया वाहन के साथ व्ही.आई.पी. टर्निंग के पास भागते हुए देखा गया जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के चारपहिया वाहन का पीछा करते हुए पकड़ा गया। चारपहिया वाहन में 02 लोग सवार थे जिन्होने पूछताछ में अपना नाम जसपाल सिंह रंधावा एवं अभिजोत रखराज निवासी रायपुर का होना बताया गया। साथ ही 01 अन्य वाहन में 02 व्यक्ति को भी मोवा पण्डरी के निकट घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ में अपना नाम जरनैल सिंह रंधावा एवं हरप्रीत सिंह रंधावा निवासी रायपुर का होना बताया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

जिस पर 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग पिस्टल, 01 नग 12 बोर बन्दुक, 01नग sniper, 01 नग चाकू एवं 02 नग चारपहिया वाहन सफारी एवं थार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

प्रकरण में 01 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी-

01. जरनैल सिंह पिता कशमिरा सिंह रंधावा उम्र 57 साल निवासी गोविन्द नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

02. अभिजोत सिंह रखराज पिता तजिन्दर सिंह उम्र 27 साल निवासी गोविन्द नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

03. जसपाल सिंह रंधावा पिता जरनैल सिंह रंधावा उम्र 27 साल निवासी गोविन्द नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

04. हरप्रीत सिंह पिता कशमिरा सिंह रंधावा उम्र 47 साल निवासी गोविन्द नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews