
हरियर एक्सप्रेस, चिरमिरी। नगर पालिक निगम चिरमिरी में नव-निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। आयोजन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, नव-निर्वाचित महापौर राम नरेश राय, विधायक रेणुका सिंह, भैया लाल रजवाड़े, जिलाध्यक्ष चांपा देवी पावले, योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण एवं बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।