
आरोपी पिछले 07 माह से था फरार
हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। विवरण यह है कि प्रार्थी डागेश्वर साहू दिनांक 28.04.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके भाई धनेश साहू दिनांक 27.04.2024 को करीब 07.00 बजे महामाया कलेक्शन दुकान पर आया प्रार्थी भाई के पेट में काफी चोट लगा था पूछने पर पाटीदार भवन के पास भनपुरी शाम लगभग 06.30 बजे पूर्व विवाद को लेकर विक्की तथा उसके अन्य दो साथी भुरू उर्फ कृष्णा साहू और कमलेश साहू मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिए गाली देने से मना किया तो विक्की चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर चोट पहुंचांया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 471/24 धारा 294,323,506,34,307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आज दिनांक 03.03.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी विकास मिरी अपने निवास स्थान पर आया हुआ हैं। कि सूचना पर आरोपी के सकुनत पते पर दबिश देकर आरोपी को गिफ्तार कर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपने साथी मलेश साहू, भुरू उर्फ कृष्णा साहू के साथ मिलकर प्रार्थी के भाई को स्वयं चाकू से मारपीट कर चोट पहुंचाना बताये, प्रकरण में धारा 201 भादवि जोड़कर, आरोपी को आज दिनांक 03.03.25 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपी मलेश साहू, भुरू उर्फ कृष्णा साहू की पता तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी 1. विक्की मिरी उर्फ सोनू पिता राजू मिरी उम्र 20 साल साकिन बंधवा तालाब भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर (छ.ग.)