February 22, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City

JOB: बीपीओ में अवसर, तीन दिवसीय जॉब फेयर का आज आखिरी दिन…

JOB: बीपीओ में अवसर, तीन दिवसीय जॉब फेयर का आज आखिरी दिन…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 18 फरवरी से तीन दिवसीय रोजगार मेला आयोजन किया जा रहा है। यह बीपीओ में नौकरी के लिए है। 500 से अधिक पदों की वैकेंसी है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास है। मल्टीलेवल पार्किंग पांचवां तल, कलेक्टोरेट घड़ी चौक रायपुर में यह आयोजन किया जा रहा है। बारहवीं पास आवेदक संबंधित दस्तावेजों के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक इसमें शामिल हो सकते हैं। 20 तक यह जॉब फेयर होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर से संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि राजधानी में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता रहा है। इसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल होते हैं।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews