February 2, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Politics

रायपुर नगर निगम का होगा सर्वांगीण विकास कोई समझौता नहीं – मिनल चौबे

रायपुर नगर निगम का होगा सर्वांगीण विकास कोई समझौता नहीं – मिनल चौबे

मिनल चौबे का सघन जनसंपर्क लगातार जारी जनता का मिल रहा प्रतिसाद…

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे ने रविवार सुबह अपने चुनावी दौरे की शुरुआत रायपुर दक्षिण में दो वार्डों भक्त माता कर्मा और डॉ. खूबचंद वॉर्ड में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालय के उद्घाटन के साथ की उसके पश्चात मिनल चौबे रायपुर ग्रामीण विधासभा के जवाहरलाल नेहरू वॉर्ड पहुंचकर पार्षद प्रत्याशी भगत राम हरवंश के साथ मिलकर अपने पक्ष में जनाशीर्वाद मांगा वॉर्ड क्रमांक 2 से जनसंपर्क रैली की शुरुआत कर वे लगातार संत कबीरदास वॉर्ड के मनमोहन मनहरे, यतियतन लाल वॉर्ड नंदकुमार साहू, बंजारी माता वॉर्ड अंबिका साहू के साथ स्थानीय जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा तत्पश्चात दोपहर पुरानी बस्ती स्थित सोनकर भवन में सोनकर समाज की बैठक में शामिल हुई वहां से इंद्रप्रस्थ में रायपुरा ने देवांगन समाज के सम्मेलन में पहुंची और समाज के सभी गणमान्य नागरिकों से महापौर एवं पार्षद में भाजपा प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की दोनों ही समाज के सभी प्रमुख सम्मानित जनों द्वारा मिनल चौबे को अपने समाज का पूर्ण समर्थन देने आश्वस्त किया ।

सामाजिक बैठकों के पश्चात मिनल चौबे ने पुनः रायपुर ग्रामीण के वार्डों भीमराव अंबेडकर वॉर्ड में मोहन साहू, कुशाभाऊ ठाकरे वॉर्ड में खेमकुमार सेन, महात्मा गांधी वॉर्ड में आर्ची साहू, मोतीलाल नेहरू वॉर्ड में गोपेश साहू और रानी लक्ष्मी बाई वॉर्ड देवदत्त द्विवेदी के पक्ष में पुनः जनसंपर्क रैली के माध्यम से जनता से आशीर्वाद मांगा इस दौरान उनके साथ जनसंपर्क रैली में रायपुर नगर निगम चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम और ग्रामीण भाजपा विधायक मोतीलाल साहू सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे। प्रचार गाड़ी में सवार होकर चुनाव प्रचार करने के दौरान जगह जगह महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे सहित भाजपा पार्षद प्रत्याशियों का स्थानीय जनता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया अनेक स्थानों पर रैली का भव्य स्वागत किया गया जहां प्रत्याशियों को स्थानीय नागरिकों ने पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया।

नीतिगत तरीके से संवारेंगे रायपुर नगर निगम विकासकार्यों से कोई समझौता नहीं – मिनल चौबे

भाजपा प्रत्याशी मिनल चौबे ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई जगह जनता से संवाद भी स्थापित किया उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आप सभी से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं आपका स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे ऊर्जा का स्त्रोत है भाजपा के पक्ष में दिख रहे भारी माहौल को देखते हुए मैं आश्वस्त हूं कि इस बार रायपुर नगर निगम में भाजपा का महापौर और अधिक से अधिक भाजपा पार्षद जीत कर आएंगे रायपुर नगर निगम को लेकर हमारा एजेंडा एकदम साफ है रायपुर निगम के सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है विकास से किसी प्रकार का समझौता संभव नहीं निगम की बंदरबांट पर नकेल कसी जाएगी गत पंचवर्षीय में हुई गड़बड़ियों और घोटालों की भी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी ।

भाजपा कार्यकर्ताओं में अपरिमित क्षमता निगम में हासिल करेंगे बड़ी जीत – रामविचार नेताम

रायपुर नगर निगम चुनाव प्रभारी कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम भी आज मिनल चौबे के साथ आज जनसंपर्क रैली में सम्मिलित हुए इस दौरान जनता से रायपुर नगर निगम महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे और रायपुर के सभी वार्डों के प्रत्याशियों के लिए जनता से मतदान स्वरूप आशीर्वाद मांगा इस दौरान उन्होंने कहा कि रायपुर भाजपा के कार्यकर्ता में अपरिमित क्षमता है विकट परिस्थितियों में भी भारतीय जनता पार्टी के लिए सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ी और प्रदेश में भाजपा सरकार के साथ साथ लोकसभा में ऐतिहासिक जीत हासिल की अब माहौल और जनता का मन भाजपा के पक्ष में है रायपुर की जनता ने सदैव अपना आशीर्वाद प्रदान किया है आज आप सभी के जोश और ऊर्जा के बल पर मै आश्वस्त हूं कि रायपुर नगर निगम में भी भाजपा महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे और बड़ी संख्या में बहुमत के साथ भाजपा पार्षद जीतने जा रहे हैं ।

विकास भाजपा का मूलमंत्र गत 15 वर्षों में कांग्रेस ने रायपुर निगम की दुर्गति कर दी – मोतीलाल साहू

रायपुर ग्रामीण भाजपा विधायक मोतीलाल साहू भी मिलन चौबे और ग्रामीण विधानसभा के नगर निगम अंतर्गत आने वाले वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा इस दौरान विधायक मोतीलाल साहू ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि भाजपा का मूल मंत्र है विकास और हमने जन घोषणापत्र में किए वादों को एक एक कर पूरा करने का कार्य किया है जबकि इसके विपरीत रायपुर नगर निगम में 15 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा रहा परन्तु यह रायपुर निगम का दुर्भाग्य है कि इतने अवसर देने के पश्चात जनता को मायूसी के अलावा कुछ नहीं प्राप्त हुआ रायपुर निगम की हालत खस्ताहाल है कांग्रेसी महापौरों की कारगुज़ारियों से जनता अब ऊब चुकी है परेशान हो चुकी है और अब जनता निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती मिनल चौबे भारी मतांतर के रायपुर नगर निगम में महापौर बनने जा रही है ।

इस दौरान मिनल चौबे और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने स्थानीय गणमान्य नागरिकों से भेंट भी की श्रीमती चौबे के जनसंपर्क रैली में आज उनके साथ चुनाव प्रचार में बड़ी संख्या में भाजपा , महिला मोर्चा और युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews