February 3, 2025

Office Address

123/A, Miranda City Likaoli
Prikano, Dope

Phone Number

+0989 7876 9865 9

+(090) 8765 86543 85

Email Address

info@example.com

example.mail@hum.com

City Politics

मिनल चौबे की विशाल जनसंपर्क रैली शोलापुरी माता को चढ़ाई चुनरी…

मिनल चौबे की विशाल जनसंपर्क रैली शोलापुरी माता को चढ़ाई चुनरी…

समय के अभाव में दुगुना परिश्रम,पर जनता का स्नेह थकने नहीं देता:- मिनल चौबे

हरियर एक्सप्रेस, रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे ने शनिवार अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत पश्चिम विधानसभा से की लगभग 11 बजे मिनल चौबे पश्चिम विधानसभा अंतर्गत वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16 के सन्यासी पारा स्थित प्रसिद्ध शोलापुरी माता मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर माता जी को चुनरी चढ़ाई और उसके पश्चात वे प्रचार गाड़ी में सवार होकर चुनाव प्रचार करने निकली उनके साथ रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने भी प्रत्याशी मिनल चौबे के लिए जनता से मतदान की अपील की।

भाजपा प्रत्याशी मिनल चौबे आज 10 वार्डों में चुनाव प्रचार कर जनता से मांगा आशीर्वाद खमतराई से शुरू हुए चुनाव प्रचार रैली में मिनल चौबे के साथ भाजपा के वार्ड पार्षद प्रत्याशी गज्जू साहू साथ थे मिनल चौबे की प्रचार रैली वॉर्ड के हर क्षेत्र से होते हुए आगे बढ़ी इस दौरान जगह जगह महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे सहित भाजपा पार्षद प्रत्याशियों का स्थानीय जनता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया अनेक स्थानों पर रैली का भव्य स्वागत किया गया जहां प्रत्याशियों को स्थानीय नागरिकों ने पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया वे ठक्कर बापा वार्ड से भाजपा प्रत्याशी प्रमिला साहू के साथ वार्ड में जनसंपर्क रैली करते हुए, कन्हैया लाल बाजारी वॉर्ड राजेश देवांगन, दानवीर भामा शाह वॉर्ड रामहीन कुर्रे, बालगंगाधर तिलक वॉर्ड सोहन साहू, डॉ. ए.पी. जे. वॉर्ड प्रीतम ठाकुर, रामकृष्ण परमहंस वॉर्ड अमन ठाकुर, मनमोहन सिंह बख्शी वॉर्ड कृष्णा भारती, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड राधिका साहू के साथ वॉर्ड क्षेत्र में रैली की शक्ल में जनसंपर्क करते हुए संत रामदास वार्ड भोलाराम साहू के साथ भाजपा महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे और पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनाशीर्वाद मांगा।

जनता से मिल रहे स्नेह का ऋण रायपुर नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ बनाकर उतारना है:- मिनल चौबे

भाजपा प्रत्याशी मिनल चौबे ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई जगह उन्होंने जनता से संवाद भी स्थापित किया उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी से मिल रहे स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे ऊर्जा का स्त्रोत है समय कम होने के कारण दुगना परिश्रम है परन्तु जनता से मिल रहे अपार स्नेह और वरिष्ठ जनों से मिल रहे आशीर्वाद से अलग ही ऊर्जा प्राप्त होती है थकान का अहसास भी नहीं होता मै जनता के अपार स्नेह की ऋणी हूं और मैं यह संकल्प लेती हूं कि रायपुर नगर निगम को सर्वश्रेष्ठ नगर निगम बना कर जन समस्यायों का निवारण को प्राथमिकता में रखूंगी मैं आप सभी के प्रेम की आभारी हूं भाजपा के पक्ष में दिख रहे भारी माहौल को देखते हुए मैं आश्वस्त हूं कि इस बार रायपुर नगर निगम में भाजपा का महापौर और अधिक से अधिक भाजपा पार्षद जीत कर आएंगे और रायपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी में तब्दील करेंगे जिसमें जनसुविधाओं का विशेष ध्यान रहेगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर रायपुर निगम में हासिल करेंगे बड़ी जीत :- राजेश मूणत

रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक और नगर निगम चुनाव संचालक राजेश मूणत ने आज जनसंपर्क रैली के दौरान जनता से रायपुर नगर निगम महापौर प्रत्याशी मिनल चौबे और रायपुर पश्चिम के 10 वार्डों के प्रत्याशियों के लिए पश्चिम की जनता से मतदान स्वरूप आशीर्वाद मांगा इस दौरान उन्होंने कहा कि रायपुर पश्चिम की जनता ने सदैव मुझे स्नेह सहयोग और आशीर्वाद प्रदान किया है मैने जब जब आप से आशीर्वाद मांगा आपने कभी निराश नहीं किया आप सभी मजबूत कार्यकर्ताओं और रायपुर पश्चिम की श्रेष्ठकर जनता के बल पर हमने विधानसभा चुनाव में 40 हजार मतों की बड़ी जीत हासिल की उसके पश्चात लोकसभा चुनाव में रायपुर पश्चिम विधानसभा से सांसद चुनाव में हमारे चुनाव संचालक रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को बड़ी लीड दिलवाई थी आप सभी के सहयोग और प्रेम के बल से मै आश्वस्त हूं कि रायपुर नगर निगम चुनाव में महापौर के रूप में मिनल चौबे और सभी वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों को बड़ी मतांतर से जीत दिलवाएंगे।

इस दौरान मिनल चौबे और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने स्थानीय गणमान्य नागरिकों से भेंट भी की श्रीमती चौबे के जनसंपर्क रैली में आज उनके साथ चुनाव प्रचार में बड़ी संख्या में भाजपा, महिला मोर्चा और युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share
Avatar
About Author

hariyarexpressnews